Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 9:52 AM

UP : यह आशिक है या दरिंदा, शादी से किया इनकार,तो प्रेमिका का रेत डाला….

UP : यह आशिक है या दरिंदा, शादी से किया इनकार,तो प्रेमिका का रेत डाला….

Share this:

Uttar Pradesh के बागपत से दिल दहलाने वाली और रोंगटे खड़े करने वाली खबर आई है। यहां एक तथाकथित प्रेमी रिंकू ने अपनी प्रेमिका दीपा को सिर्फ इसलिए चाकू से गोदकर और गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि उसके परिवार और उसने शादी करने से इनकार कर दिया था। वास्तव में इस तरह की हिंसा आशिकी में नहीं होती। यह तो दरिंदगी है। अस्पताल में इलाज के दौरान दीपा की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि उन्होंने युवक के साथ अपनी बेटी की शादी से इनकार कर दिया था। इस बात का बदला लेने के लिए उसने बेटी को मौत के घाट उतारा।

मर्डर के बाद थाना पहुंचकर सनकी आशिक ने कर दिया सरेंडर

बताया जा रहा है कि हत्या करने के बाद आरोपी ने थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी बागपत नीरज कुमार ने बताया कि आरोपी का कहना है कि युवती से उसका पिछले कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और उसने चाकू से गोदकर युवती की हत्या कर दी। उधर पीड़ित परिवार का कहना है कि युवक के परिजन कुछ दिन पूर्व घर शादी का न्योता लेकर आए थे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। इसके बाद से ही आरोपी पक्ष उन पर दबाव बना रहा था। जब वे नहीं माने तो उनकी बेटी को रिंकू ने मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है।

22 फरवरी को युवक ने दी थी धमकी

पीड़िता के पिता ने बताया कि युवक ने 22 फरवरी को घर पर पहुंचकर धमकी दी थी कि दीपा की उसके साथ शादी नहीं की तो वह दीपा का कत्ल कर देगा। आरोपी पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है। बेटी की मौत के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Share this:

Latest Updates