Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

‘नेताजी अमर रहें’ की गूंज के बीच मुलायम सिंह पंचतत्व में विलीन, अखिलेश ने दी मुखाग्नि,सभी दलों के नेता…

‘नेताजी अमर रहें’ की गूंज के बीच मुलायम सिंह पंचतत्व में विलीन, अखिलेश ने दी मुखाग्नि,सभी दलों के नेता…

Share this:

UP News, Cremation of Mulayam Singh Yadav : देश के दिग्गज समाजवादी नेता, समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 11 अक्टूबर को अपने पैतृक निवास स्थान सैफई में पंचतत्व में विलीन हो गए। उनका पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस मौके पर पूरा सैफई नेताजी अमर रहें के नारों से गूंज उठा।

कई दलों के बड़े नेताओं सहित हजारों लोग पहुंचे सैफई

अंतिम संस्कार से पूर्व राष्ट्रीय सम्मान के साथ तिरंगे में लाए गए मुलायम सिंह के पार्थिव शरीर को मंत्रोच्चार के बीच वैदिक रीति से स्नान कराया गया। चंदन की चिता पर लेटे मुलायम के अंतिम दर्शन के लिए कई हजार लोग सैफई पहुंचे। उन्हें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, मंत्री जितिन प्रसाद, असीम अरुण, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर राव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू आदि ने सैफई पहुंचकर अंतिम विदाई दी।

Share this:

Latest Updates