UP News : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यहां एक निर्दयी चाचा ने अपनी भतीजी को गोली मारकर सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि वह मोबाइल पर किसी युवक से बात कर रही थी। दो साल पहले गांव के एक युवक से भतीजी की शादी तय होने का भी चाचा ने विरोध किया था। वह अपने अनुसार भतीजी का निकाह कराना चाहता था। पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपी चाचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जिससे 2 साल पहले तय हुआ था निकाह उसी से बात कर रही थी गुलअफ्शां
मऊदरवाजा क्षेत्र के गांव तुर्कीपुर निवासी किसान इरफान की पुत्री गुलअफ्शां (22) का दो वर्ष पूर्व गांव के ही एक युवक से निकाह तय हुआ था। उसके चाचा मुस्तकीम कादरी उर्फ गुड्डू ने इसका विरोध कर निकाह नहीं होने दिया। उसी युवक से गुलअफ्शां फोन पर बात करती थी। वह उसी से निकाह करना चाहती थी। 23 जुलाई की सुबह इरफान गांव में आम बेचने चले गए। उनकी पत्नी शहनाज छोटी बेटी निदा को दवा दिलाने पड़ोसी गांव चौरसिया गईं थीं।
मर्डर कर भाग गया कसाई चाचा
सुबह करीब 10 बजे पड़ोस में रहने वाले मुस्तकीम कादरी ने घर के दरवाजे पर खड़ी गुलअफ्शां के सीने में गोली मार दी। वह लहूलुहान होकर घर की गैलरी में गिर पड़ी। घटना के बाद मुस्तकीम भाग गया। गोली की आवाज सुनकर लोग घरों से निकल आए और उन्होंने मुस्तकीम को खेतों की ओर भागते देख लिया। घटना की जानकारी गुलअफ्शां की चाची शबाना को दी गई। सूचना पर इरफान और पुलिस पहुंची। गुलअफ्शां को लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस कर रही हत्यारोपी चाचा की तलाश
एएसपी अजय प्रताप ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। फोरेंसिक टीम ने मौके से नमूने एकत्र किए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इरफान ने मुस्तकीम कादरी उर्फ गुड्डू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। एएसपी ने बताया कि युवक से फोन पर बात करने का मुस्तकीम विरोध करता था। इसी के चलते उसने गुलअफ्शां की हत्या की है। आरोपी की तलाश की जा रही है।