Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश) के अमेठी में होली के दिन दो पक्षों में 18 मार्च को ऐसी झड़प हुई कि इसमें 2 लोगों को जान गंवानी पड़ गई। 6 अन्य लोग घायल हो गए। इस तरह होली की खुशी मातम में बदल गई। घटना जामो थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव की बताई जा रही है। मृतकों की पहचान 32 साल के अखंड प्रताप सिंह और 55 साल के शिवराम पासी के रूप में हुई है। यह सूचना न्यूज़ एजेंसी ANI मैं अपने ट्विटर हैंडल पर रात 7:31 बजे पोस्ट की है।
शांति के लिए क्षेत्र में पुलिस बल तैनात
झड़प के बाद DM राकेश कुमार मिश्रा और SP दिनेश गांव पहुंचे। DM ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अमेठी के बाबूपुर गांव में होली में रंग लगाने को लेकर दो गुटों के बीच हुई झड़प में दो लोगों की मौत हो गई और 5-6 लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल है।
जामो थाना के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) धीरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि अखंड प्रताप सिंह की आपराधिक पृष्ठभूमि थी। किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचाने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।