Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 3:53 PM

UP : प्रयागराज में साइकिल पर बम लेकर जा रहे थे दो युवक, अचानक हुआ ब्लास्ट और एक की चली गई…

UP : प्रयागराज में साइकिल पर बम लेकर जा रहे थे दो युवक, अचानक हुआ ब्लास्ट और एक की चली गई…

Share this:

Uttar Pradesh में पांचवे चरण की वोटिंग के बीच 27 फरवरी की शाम को प्रयागराज से दिल दहला देने वाली खबर आई। अचानक तेज ब्लास्ट हुआ और इसकी चपेट में आकर मौके पर ही एक युवक की जान चली गई। जांच पड़ताल में पता चला कि दो साइकिल सवार जा रहे थे, उन्हीं की साइकिल पर बम रखा था। बम फटने की आवाज सुनकर सभी सहम उठे। आनन-फानन में मौजूद पुलिस फोर्स भी मौके की ओर दौड़ पड़ी। पुलिस ने एक साइकिल सवार युवक को पकड़ लिया है। पुलिस उससे बम से संबंध में पूछताछ कर रही है।

पोलिंग बूथ की थोड़ी दूरी पर हुई घटना

मामला प्रयागराज जिले के करेली का है। बताया जा रहा है कि 60 फीट की सड़क पर साइकिल सवार दो युवक जा रहे थे। इस दौरान अचानक बम फट गया, जिससे साइकिल सवार कोरांव निवासी 21 साल के अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है। बम फटने की घटना जहां पर हुई है, वहां से कुछ ही दूरी पर पोलिंग बूथ का होना बताया जा रहा है।

साइकिल गिरने से फटा बम और एक युवक की हो गई मौत

पुलिस पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों युवक साइकिल से बम लेकर जा रहे थे। साइकिल गिरने से बम फट गया और एक की मौत हो गई। सूचना पर सीओ सिटी (प्रथम) तथा पुलिस टीम मौक़े पर पहुंची और अर्जुन कोल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साइकिल सवार दूसरे युवक संजय कोल से पूछताछ की जा रही है। वह मामूली रूप से घायल हुआ है।

Share this:

Latest Updates