उत्तराखंड के चंपावत में बाराती वाहन के खाई में गिर जाने से बड़ा हादसा हो गया है। बारातियों से भरी एक मैक्स वाहन खाई में गिर गया। इस भीषण दुर्घटना में 14 बारातियों की मौत हो गई है। कई लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। घटना सोमवार देर रात की है।इसलिए दुर्घटना की सूचना थोड़ी देर से मिली। इस कारण राहत और बचाव कार्य देर से शुरू हो सका। फिलहाल रेस्क्यू टीम ने सभी मृतकों के शव को निकाल लिया है। जो लोग इस दुर्घटना में घायल हुए हैं उन्हें स्थानीय पुलिस और रेस्क्यू टीम ने पास के अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया है। इस दुर्घटना में मरने वालों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। क्योंकि वाहन में सवार लोगों में कोई ऐसा नहीं है जो घायल नहीं हुआ है। शवों की पहचान के लिए बराती गए लोगों के आने का इंतजार कर रही है।
शादी समारोह से वापस लौट रहे थे बाराती
बताया जाता है कि यह हादसा टनकपुर-चम्पावत हाईवे से जुड़ी सूखीढांग-डांडामीनार रोड पर चंपावत जिले के डांडा से बरात लौट रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मैक्स वाहन संख्या यूके 04 टीए 4712 में सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में ककनई निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र मनोज सिंह की शादी में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे। मृतकों में लक्ष्मण सिंह के सगे संबंधी बताए जा रहे हैं।