Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

Uttar pradesh : खूंखार तेंदुए ने ली मासूम की जान, पकड़ने में जुटी वन विभाग की चार टीमें

Uttar pradesh : खूंखार तेंदुए ने ली मासूम की जान, पकड़ने में जुटी वन विभाग की चार टीमें

Share this:

National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news, up news , balrampur news : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में सोहेलवा वन क्षेत्र के गांव बेलवा में एक तेंदुए ने आठ साल के एक बच्चे को मार डाला। इस घटना के बाद जिलाधिकारी ने तेंदुए को जल्द से जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं। वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए चार टीम लगाई हैं। वन विभाग के अनुसार तुलसीपुर तहसील के बेलवा गांव में गुरुवार देर शाम जगदम्बा प्रसाद का आठ वर्षीय बेटा विकास घर के बाहर दरवाजे पर बैठा अलाव ताप रहा था। इसी दौरान अचानक झाड़ियों में छिपा बैठा तेंदुआ उसे लेकर भागा। इसके बाद बच्चे की चीख सुनकर ग्रामीणों ने उसका पीछा किया लेकिन तब तक तेंदुआ झाड़ियों में गायब हो गया। सूत्रों का कहना है कि करीब एक घंटे बाद ग्रामीणों को विकास का क्षत विक्षत शव पहाड़ी नाले के पास झाड़ियों में मिला, तेंदुए ने विकास का गला काट दिया था। घटना की जानकारी मिलने पर प्रभागीय वनाधिकारी सैम मारन एम ने घटनास्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया।

तेंदुए को पकड़ने के लिए 10 कैमरे और  4 पिंजरे लगे

गौरतलब है क‌ि सैम मारन एम ने शुक्रवार को बताया कि तेंदुए की तलाश के लिए वन विभाग की चार टीम लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि वन विभाग की तरफ से तेंदुए की तलाश के लिए दस कैमरे तथा चार पिंजरे भी लगाए गए हैं। उन्होंने बताया की तेंदुए को पकड़ने के लिए बाराबंकी और सिद्धार्थनगर जिलों के वन विभाग के कर्मचारियों को मदद के लिए बुलाया गया है। जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, रिपोर्ट मिलते ही बच्चे के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी।

Share this:

Latest Updates