उत्तर प्रदेश में इटावा के बलरई थाना क्षेत्रान्तर्गत नगला रामसुंदर गांव में ईसाई मिशनरी चलाकर लोगों को प्रलोभन देकर ईसाई धर्म में अपनाने के लिए प्रेरित करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। दो लोग मौके से भागने में सफल रहे हैं। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। शिकायतकर्ता ग्रामीण अनुपम कुमार ने बताया कि गांव नगला रामसुंदर में फिरोजाबाद जनपद के दो लोग एक बाल्मीकि परिवार के यहां आए हुए थे। यहां पर मौजूद दलित समाज के लोगों को पैसों का प्रलोभन देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे। इसके लिए इन लोगों ने बकायदा ईसाई मिशनरी चला रखा है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से तीन लोगों की गिरफ्तारी की है। इनमें एक महिला और दो पुरुष शामिल है, बाकी फिरोजाबाद से आए हुए दोनों युवक मौके से फरार हो गए हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
ग्रामीण की शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने बताया की बीते रविवार को थाना बलरई क्षेत्र में नगला रामसुंदर गांव में दलित हिंदुओं के घर पर कुछ लोगों के आने की सूचना पुलिस को मिली। पता चला कि ये लोग ईसाई धर्म का प्रलोभन देकर लोगों को धर्म परिवर्तन करवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। एक ग्रामीण की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मौके से एक महिला समेत तीन लोगों की गिरफ्तारी कर ली है, बाकी फरार दो लोगों की तलाश में टीम को लगाया गया है।