Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

UTTARAKHAND : एक बार फिर बिगड़ा मौसम का मिजाज, बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई लोगों की…

UTTARAKHAND : एक बार फिर बिगड़ा मौसम का मिजाज, बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई लोगों की…

Share this:

Uttarakhand (उत्तराखंड) में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी शुरू हो गई है। यहां मौसम की स्थिति इस प्रकार की अक्सर हुआ करती है 26 फरवरी को मैदानी इलाकों में कोहरा छाया है। उत्तरकाशी के बडकोट में यमुनोत्रीधाम सहित आसपास की चोटियों पर बर्फबारी होने के साथ ही यमुना घाटी में बारिश का मौसम बना हुआ है। ठंड में बढ़ोतरी हो गई है। प्रदेश के मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार देवभूमि में तीन दिन बारिश हो सकती है।

ऊंचाई वाले इलाकों में अधिक बर्फबारी

मसूरी में हल्की बारिश शुरू हो गई है। इससे ठंड बढ़ गई है। लोगों की परेशानी बढ़ गई है। नई टिहरी के आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं। बारिश की संभावना है। चमोली जिले में मौसम खराब हो गया है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है। बदरी-केदार में जमकर हुई बर्फबारी 25 February को बदरी-केदारनाथ समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई है जबकि घाटी क्षेत्रों में बादलों की गर्जना के साथ देर रात तेज बारिश हुई। केदारनाथ में लगभग दो फीट से अधिक नई बर्फ जमा हुई है जबकि यहां पहले से आठ फीट तक बर्फ है।

लंबे समय से बंद है निर्माण कार्य

बता दें कि पिछले साल के नवंबर माह से अब तक धाम में दस से अधिक बार भारी बर्फबारी हो चुकी है। इससे यहां सभी पुनर्निर्माण कार्य लंबे समय से बंद हैं। साथ ही बिजली, पानी और संचार सेवा भी ठप है। केदारनाथ-गौरीकुंड पैदल मार्ग पर भी जंगलचट्टी तक चार से पांच फीट बर्फ है।

Share this: