Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

 BSP सुप्रीमो मायावती ने उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को सपोर्ट करने का किया एलान

 BSP सुप्रीमो मायावती ने उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को सपोर्ट करने का किया एलान

Share this:

Vice president Election 2022 : बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने घोषणा की है कि वह उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का समर्थन करेंगी। मायावती के वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि सर्वविदित है कि देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में सत्ता व विपक्ष के बीच आम सहमति न बनने की वजह से ही इसके लिए फिर चुनाव हुआ। अब ठीक वही स्थिति बनने के कारण उपराष्ट्रपति पद के लिए भी दिनांक 6 अगस्त को चुनाव होने जा रहा है। बीएसपी ने ऐसे में उपराष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में भी व्यापक जनहित व अपनी मूवमेन्ट को भी ध्यान में रखकर जगदीप धनखड़ को अपना समर्थन देने का फैसला किया है तथा जिसकी मैं आज औपचारिक रूप से घोषणा भी कर रही हूं।

चंद्रशेखर की सरकार में थे केंद्रीय मंत्री

जाट समुदाय से ताल्लुक रखने वाले धनखड़ समाजवादी पृष्ठभूमि के रहे हैं और वह पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने धनखड़ को किसान पुत्र बताया था और कहा कि उन्होंने पश्चिम बंगाल में खुद को ‘जनता के राज्यपाल’ के रूप में स्थापित किया।

Share this:

Latest Updates