20 फरवरी को सुबह 6:00 बजे से पंजाब के सभी 24 जिलों की कुल 117 विधानसभा की सीटों और यूपी में तीसरे चरण के तहत 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान चल रहा है। अब तक पंजाब में 35% से अधिक और यूपी में 36% से अधिक वोटिंग हो चुकी है। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक पंजाब में 34.10% वोटिंग हुई है। वहीं, यूपी में तीसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक 35.88% मतदान हुआ है।
UP में कितनी वोटिंग
यूपी चुनाव के तीसरे चरण में दिन में 1 बजे तक 35.88% मतदान हुआ। औरैया में 35.03%, एटा में 42.24%, इटावा में 36.27%, फर्रुखाबाद में 35.04%, फिरोजाबाद में 38.24%, हमीरपुर में 35.82%, हाथरस में 36.61%, जालौन में 37.50%, झांसी में 32.83%, कन्नौज में 37.78%, कानपुर देहात में 34.40%, कानपुर नगर में 28.50%, कासगंज में 37.62%, ललितपुर में 42.12%, महोबा में 38.12%, मैनपुरी में 41.14% वोटिंग हुई।
पंजाब में 1 बजे तक वोटिंग
अमृतसर- 15.48
भटिंडा – 21.08 %
फतेहगढ़ साहिब-20.12 %
फजिल्का- 22.55 %
फिरोजपुर-19.29 %
Gurdaspur- 18.74 %
होशियारपुर- 20.88 %
जालंधर 14.30 %
कपेरथला – 16.03 %
लुधियाना – 15.58 %
मनसा – 19.75 %
मोगा – 16.29 %
मालेरकोटला – 22.07 %
पठानकोट- 12.44 %
पटियाला- 20.34 %
रूपनगर- 19.44 %
संगरूर- 19.88 %
तरनतारन- 15.79%
सोनू सूद की कार जब्त
प्राप्त सूचना के अनुसार, पंजाब के मोगा में एक्टर सोनू सूद की कार जब्त कर ली गई है। जिला पीआरओ प्रभदीप सिंह ने कहा, “सोनू सूद एक पोलिंग बूथ के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान उनकी कार जब्त की गई और उन्हें घर भेजा गया। अगर वे घर से बाहर निकलेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”