Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 10:04 AM

BIHAR BY-ELECTION : बोचहां विधानसभा उपचुनाव में दिखा वोटरों का उत्साह, 60 % हुई वोटिंग, EVM…

BIHAR BY-ELECTION : बोचहां विधानसभा उपचुनाव में दिखा वोटरों का उत्साह, 60 % हुई वोटिंग, EVM…

Share this:

Bihar (बिहार) में बोचहां विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में 12 अप्रैल को वोटरों में उत्साह दिखा। घोर गर्मी में भी 60 फीसदी मतदान हुआ। हालांकि कुल मिलाकर मौसम भी धीरे-धीरे अनुकूल हो गया। धूप कम हुई वोटिंग की रफ्तार बढ़ी। बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच क्षेत्र के 350 बूथों पर शाम छह बजे तक मतदान  हुआ। इस दौरान कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं आयी। क्षेत्र में 2.90 लाख मतदाता हैं। वोट देने में इस बार भी युवा व महिलाओं की संख्या रही।

अब सभी 13 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में बंद हो गई, लेकिन मुख्य मुकाबला तीन पार्टियों BJP, RJD और VIP में ही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस बार RJD के अमर पासवान का पलड़ा भारी रह सकता है। वहीं, BJP को झटका लगने की आशंका है

दोपहर में कमरे ही मतदान की रफ्तार

 मतदाताओं को सुबह का समय मतदान अधिक रास आया। दिन में 11 बजे से लेकर तीन बजे तक धूप के कारण बूथों पर भीड़ छंट गई। हालांकि तीन बजने के बाद एक बार फिर मतदाताओं की लंबी कतार लग गई।

जिला प्रशासन ने चुनाव के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की थी। बड़ी संख्या में पेट्रोलिंग,जोनल व सुपर जोन दंडाधिकारी की तैनाती की गई थी। क्षेत्र के डूब क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत कम रहा, बाकी जगहों पर सबने चुनाव में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। कई जगह वोटर नावों से भी मतदान के लिए बूथ पर जाते दिखे।

स्ट्रांग रूप में EVM सील

सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान के बाद ईवीएम को आरडीएस कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच सील करने की प्रक्रिया शुरू की गई। यहां सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है ओर निगरानी के लिए प्रत्याशियों ने अपने अभिकर्ताओं को भी तैनात किया है। डीएम प्रणव कुमार व एसएसपी जयंतकांत ने शांतिपूर्ण चुनाव के लिए मतदानकर्मियों को बधाई दी है।

Share this:

Latest Updates