भारतीय सेना को दुरूह से दुरूह काम के लिए जाना जाता है। विगत दिन अमरनाथ यात्रा आधार शिविर बालटाल के पास हुए हादसे में एक शिव भक्त 100 फीट गहरी खाई में गिर गया। लेकिन भारतीय सेना और एमआरटी ने अथक प्रयास कर उसे बाहर निकाला ही नहीं, बल्कि उसकी जान भी बचा ली। घायल शिव भक्तों को हेलिकाप्टर से अस्पताल तक पहुंचा गया है।
घोड़े पर सवार था यात्री, फिसलने से हुआ हादसा
इस हादसे को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के अकोला डिस्ट्रिक्ट का यात्री घोड़े पर बैठकर अपने गंतव्य की ओर जा रहा था। इसी दौरान बालटाल मार्ग पर बरारीमर्ग में अचानक उसका घोड़ा संतुलन खो बैठा और 100 फीट नीचे खाई में यात्री जा गिरा। इस हादसे के तुरंत बाद सेना और एमआरटी ने बचाव अभियान शुरू किया। घायल यात्री को तुरंत हेलिकॉप्टर से बरारीमर्ग शिविर स्थित सेना की चिकित्सा सहायता चौकी पहुंचाया गया है। घायल यात्री के सिर पर गंभीर चोट आई है और छाती में फ्रैक्चर है। यात्री का अस्पताल में उपचार जारी है।