Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

West Bengal : बांग्लादेशी कारोबारी और उसके करीबियों के  ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

West Bengal : बांग्लादेशी कारोबारी और उसके करीबियों के  ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

Share this:

पश्चिम बंगाल में अवैध ढंग से रहने वाले एक बांग्लादेशी कारोबारी सहित चार लोगों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को छापा मारा है। इस दौरान संबंधित लोग अपने घरों से फरार हो गए। ईडी अधिकारियों ने मौके से कई अहम दस्तावेज बरामद किये हैं। इसमें एक महत्वपूर्ण डायरी भी बरामद होने की सूचना है, जिसमें रुपये के लेनदेन के बारे में विस्तार से जिक्र किया गया है।

दस करोड़ रुपए विदेशी खाते के जरिए ट्रांसफर

ईडी को जानकारी मिली थी कि सुकुमार मिर्धा नाम का कारोबारी  पश्चिम बंगाल में बैठकर बड़े पैमाने पर हवाला कारोबार कर रहा है। ईडी को पता चला है कि 10 करोड़ रुपये को विदेशी खाते के जरिए ट्रांसफर किया गया है। केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि शुक्रवार सुबह 7 बजे ईडी अधिकारियों की चार अलग-अलग टीमों ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की है। 

कई स्थानों पर ईडी ने दी दबिश

एक टीम ने सबसे पहले उत्तर 24 परगना के अशोक नगर में स्थित सुकुमार के बहुमंजिला मकान पर छापा मारकर तलाशी अभियान चलाया है। उसके बाद दमदम में सुकुमार के कारोबार सहयोगी प्रशांत हलदर के घर, दक्षिण 24 परगना बे प्रणव हालदार और कोलकाता के ईएम बायपास के पास स्वपन मिश्रा के घर भी ईडी ने छापेमारी की है। यह चारों सुकुमार मिर्धा के करीबी बताए जा रहे हैं और मछली का कारोबार करते हैं। यह चारों लोग उत्तर 24 परगना में रहने वाले तृणमूल कांग्रेस के एक मंत्री के बेहद करीबी होने के साथ कोलकाता में भी कई पार्षदों के संपर्क में रहे हैं। माना जा रहा है कि मछली के कारोबार के बहाने करोड़ों रुपये का लेनदेन हवाला के जरिए होता है।

चारों कारोबारी हो गये फरार

मिल रही जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान चारों कारोबारी अपने घर से फरार हो गए हैं। लेकिन ईडी अधिकारियों ने मौके से कई सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं। एक डायरी मिली है जिसमें रुपये के लेनदेन के बारे में जिक्र किया गया है। इससे उन लोगों के बारे में जानकारी मिल सकेगी, जो हवाला कारोबार के जरिए वित्तीय लेनदेन कर रहे थे। दोपहर 12 बजे खबर लिखे जाने तक तलाशी अभियान चल रहा था।

Share this: