Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Apr 2, 2025 🕒 2:40 AM

WEST BENGAL: गवर्नर जगदीप धनखड़ ने CM ममता को बताया छोटी बहन जैसा, निशाना भी साधा…

WEST BENGAL: गवर्नर जगदीप धनखड़ ने CM ममता को बताया छोटी बहन जैसा, निशाना भी साधा…

Share this:

West Bengal (पश्चिम बंगाल) के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सीएम ममता बनर्जी को छोटी बहन जैसा बताया। उन्होंने एक निजी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में कहा कि ममता बनर्जी मेरी छोटी बहन की तरह हैं। 31 साल पहले जब उन्हें सिर पर चोट लगी थी, तो मैं उनसे मिलने के लिए पश्चिम बंगाल गया था। गौरतलब है कि जगदीप धनखड़ और ममता बनर्जी के बीच अक्सर तनातनी की खबरें आती रहती हैं।

हिंसा से कोई इनकार नहीं कर सकता

एबीपी नेटवर्क पर ‘आइडियाज ऑफ इंडिया’ कार्यक्रम में जगदीप धनखड़ ने पश्चिम बंगाल की चुनावी हिंसा को लेकर कहा कि राज्य में हुई चुनावी हिंसा से कोई इनकार नहीं कर सकता है। कार्यक्रम में ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, “भारतीय संविधान की प्रस्तावना में हम सबको विश्वास रखना चाहिए। पिछले ढाई साल से मैं पश्चिम बंगाल के गवर्नर के रूप में पीड़ित हूं।” उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारत अंदर और बाहर, दोनों तरफ से चुनौतियों का सामना कर रहा है, वैसा दुनिया के किसी देश में नहीं है।

Share this:

Latest Updates