Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 8, 2025 🕒 4:05 AM

West Bengal: कूचबिहार में बड़ा हादसा, वाहन में दौड़ा करंट, 10 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत, 16 झुलसे

West Bengal: कूचबिहार में बड़ा हादसा, वाहन में दौड़ा करंट, 10 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत, 16 झुलसे

Share this:

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में बड़ा हादसा हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार यहां एक वाहन में करंट प्रवाहित हो जाने से 10 लोगों की मौत हो गयी है। हादसे में कई लोगों के झुलसने की भी खबर है। घटना के मद्देनजर माथाभंगा के अतिरिक्त एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि जनरेटर (डीजे सिस्टम) की वायरिंग शॉर्ट सर्किट होने के कारण यह हादसा हुआ है। यह हादसा रविवार की देर रात का हुआ है। पुलिस के अनुसार मेखलीगंज थाने के धारला ब्रिज पर रविवार रात करीब 12 बजे जलपेश जा रहा एक यात्री वाहन करंट की चेपट में आ गया।

जल चढ़ाने जलपेश जा रहे थे सभी कांवड़िये

मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के जलपेश में प्रसिद्ध शिवमंदिर है। जहां बाबा को जल चढ़ाने के लिए सभी कावड़िए वाहन में सवार होकर जा रहे थे। सभी भक्त पिकअप वाहन में सवार थे और जलपेश की ओर जा रहे थे। इस दौरान कूचबिहार के मेखलीगंज के मेखलीगंज के चंगराबंध में वाहन में लगे डीजे के जेनरेटर में शॉर्ट सर्किट हो गया। इसी कारण यह बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 10 कांवड़ियों की मौत हो गयी है, जबकि 16 लोग बुरी तरह से झुलस गया हैं।

झुलसे 16 लोगों को जलपाईगुड़ी किया गया रेफर

इस बड़े हादसे के बाद घायलों को चंगरबंधा के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने 27 में से 16 लोगों को बेहतर इलाज के लिए जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं 10 लोगों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने वाहन को जप्त कर लिया है। इस हादसे के बाद वाहन चालक फरार बताया जा रहा है। घटना के बाद पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस वाहन चालक की खोज कर रही है। घटना की जांच में पुलिस जुटी हुई है।

Share this:

Latest Updates