Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

बंगाल में पार्थ चटर्जी पर महिला ने फेंका जूता, बोली उसने जनता का पैसा लूटा है..

बंगाल में पार्थ चटर्जी पर महिला ने फेंका जूता, बोली उसने जनता का पैसा लूटा है..

Share this:

West Bengal News : शिक्षक नियुक्ति घोटाले में पकड़े गए ममता सरकार के पूर्व मिनिस्टर पार्थ चटर्जी पर एक महिला ने 2 अगस्त को जूता फेंका। पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को हर 48 घंटे में ESIC हॉस्पिटल में मेडिकल टेस्ट के लिए लाया जाता है। आज जब वे मेडिकल टेस्ट के लिए आए थे, तो वापसी के दौरान यह घटना हुई।

महिला की जुबान से जो निकला

चप्पल फेंकने के बाद महिला ने कहा- गरीब मेहनत के बाद पैसा कमाते हैं और पार्थ जैसे लोगों को महंगी कारों में ले जाया जा रहा है। मैं नंगे पांव चलूंगी, उसने जनता का पैसा लूटा है, फिर भी उसे AC कार में अस्पताल लाया जा रहा है। महिला ने कहा कि मुझे अच्छा लगता अगर मेरी चप्पल उसके सिर के गंजे हिस्से पर लग जाती।

पार्थ-अर्पिता की 6 प्रॉपर्टी पर छापा

इसके पहले 2 अगस्त को ही सुबह अर्पिता ने ED को बयान दिया है कि जो भी पैसा उसके फ्लैट से बरामद हुआ है, वह उसका नहीं है और उसे इस पैसे का सोर्स भी नहीं पता ।  पार्थ चटर्जी ने कहा कि उन्हें षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है। पार्थ और अर्पिता से जुड़ी 6 प्रॉपर्टी पर आज सुबह से ही की रेड चल रही है।  मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार रात अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया के फ्लैट पर छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक, ED ने यहां अपार्टमेंट के CCTV फुटेज खंगाले और एंट्री डायरी भी देखी। जांच-पड़ताल के बाद अधिकारियों ने एंट्री डायरी और माई गेट ऐप का डेटा जब्त कर लिया। अपार्टमेंट के सचिव अमित चौरसिया ने मीडिया को बताया कि टेक्निकल वजहों से CCTV फुटेज नहीं निकाला जा सका है। उसे सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया है।

Share this:

Latest Updates