Kolkata news, national news, west bengal news, Israel philistin war : इजराइल-हमास के बीच जारी युद्ध के बीच 14 अक्टूबर को कोलकाता के राजाबाजार में फिलीस्तीन के समर्थन में रैली निकाली गई। रैली में ‘फ्री फिलिस्तीन’ के नारे लगाए गए। और तो और इस बीच कोलकाता के मंत्री ने जो कहा, वह इन दिनों सुर्खिया बन गईं हैं। बता दें कि यह रैली तब निकली है, जबकि सात अक्टूबर को हमास के आतंकियों के हमले में इजराइल के 1000 से ज्यादा लोग मारे गए। इसके बाद अब इजराइल आतंकियों पर लगातार हमलावर है।
खून या सामग्री जो भी लगेगा हम देंगे, यह क्या कह गए मंत्री सिद्दीकुल्ला
इसी बीच बंगाल सरकार में मंत्री और पश्चिम बंगाल जमीयत-ए-उलेमा के अध्यक्ष मौलाना सिद्दीकुल्ला चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गाजा और फिलिस्तीन के लोगों के समर्थन में खड़े होने की खुलकर बात कही है। चौधरी ने यहां तक कह डाला कि किसी मुद्दे का समाधान युद्ध नहीं होता है। युद्ध से मुद्दे नहीं सुलझेंगे। इसका समाधान बातचीत से ही होगा। उन्होंने कहा कि हम गाजा के साथ खड़े हैं। हम फिलिस्तीन के साथ खड़े हैं। उन्हें जो भी जरूरत होगी – खून या सामग्री – हम उसका इंतजाम करेंगे। हम उनको सब कुछ देंगे। चौधरी पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार में जन शिक्षा विस्तार और पुस्तकालय सेवाएं विभाग के मंत्री भी हैं।
गाजा में तबाही, अब तक 2800 लोगों की मौत
बीते सात अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर 5,000 से ज्यादा रॉकेट दाग कर हमला कर दिया था। इसकी जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने भी गाजा पर ताबड़तोड़ हमले किए। इन हमलों में गाजा में अब तक करीब 2,800 लोगों के मारे जाने की सूचना है।