When the husband turned out to be impotent, the bride…, read this news from Thane, Maharashtra.., Mumbai news, Maharashtra news: महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक चौकाने वाला मामला आया है। यहां एक पत्नी ने अपने पति के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। 32 वर्षीय इस महिला का आरोप है कि उसका पति नपुंसक था और उसने यह बात शादी के बाद से ही छुपाकर रखी और वह अपना इलाज कराता रहा। जब पत्नी को इस बारे में पता चला तो उसने पुलिस स्टेशन में अपनी पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पति का मेडिकल दस्तावेज लगा हाथ तो खुला राज
महिला की अपने पति से शादी पिछले साल आठ जून को नासिक में हुई थी। खड़कपाड़ा पुलिस थाने के अनुसार महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि शादी के कुछ समय बाद उसे मेडिकल दस्तावेज मिले, जिससे पता चला कि उसके 40 वर्षीय पति का नपुंसकता का इलाज चल रहा है।
मामला पहुंचा थाना, 420 और 498ए के तहत केस दर्ज
महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि पूछताछ करने पर उसके पति ने अपनी मेडिकल स्थिति के बारे में छिपाने की बात को स्वीकार की। पत्नी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसके पति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और 498ए के तहत मामला दर्ज किया है।