Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

Wrestlers Dharna : महापंचायत के लिए दिल्ली आ रहीं महिलाओं को पुलिस ने जबरन उठाया, हिरासत में लेकर…

Wrestlers Dharna : महापंचायत के लिए दिल्ली आ रहीं महिलाओं को पुलिस ने जबरन उठाया, हिरासत में लेकर…

Share this:

National News Update, Delhi, Haryana, Panchayat In Favour Of Wrestlers : देश की राजधानी दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के सपोर्ट में नए संसद भवन के सामने महिला महापंचायत पर हरियाणा पुलिस ने बड़ा एक्शन किया है। यह महापंचायत दोपहर बाद दिल्ली में नए संसद भवन के सामने होनी है।

देखते हुए रविवार सुबह से ही हरियाणा पुलिस ने किसानों और महिलाओं की घेराबंदी शुरू कर दी। हिसार, सोनीपत, पानीपत, रोहतक, जींद और अंबाला में खाप प्रतिनिधियों और किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया है। रोहतक के सांपला में पुलिस ने महिलाओं को जबरन उठाकर हिरासत में लिया। कई नेता घरों में नजरबंद किए गए हैं। पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की हुई है।

दिल्ली पुलिस ने नहीं दी है महापंचायत की इजाजत

दिल्ली पुलिस ने इस महापंचायत की अनुमति नहीं दी है। जिसके बाद दिल्ली की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं। हरियाणा में सभी टोल प्लाजा पर पुलिस तैनात कर दी गई है। सभी गाड़ियों की वहीं पर चेकिंग की जा रही है। अगर कोई महापंचायत में जाता नजर आ रहा है तो उसे तुरंत हिरासत में लिया जा रहा है।

स्कूल में अस्थायी जेल

इसके अलावा दिल्ली में 2 मेट्रो स्टेशनों के सभी एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिए गए हैं। सिंघु बॉर्डर पर एक स्कूल में अस्थायी जेल बना दी गई है। किसान नेता कुलदीप खरड़ ने कहा कि जब तक पहलवानों को न्याय नहीं मिलता बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक टोल फ्री रहेंगे। आज भी हरियाणा में सारे टोल फ्री कर दिए गए हैं।

Share this:

Latest Updates