Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Yogi Government Scheme For Your Daughter : पढ़ाई के लिए बेटियों को 30,000 रुपये की मदद दे रही योगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

Yogi Government Scheme For Your Daughter : पढ़ाई के लिए बेटियों को 30,000 रुपये की मदद दे रही योगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

Share this:

UP Government Scheme For Girl Students : उत्तरप्रदेश में योगी सरकार की तरफ से एक नयी योजना शुरू की गई है। इस योजना का नाम यूपी कन्या विद्या धन योजना है। सरकार की इस योजना का उद्देश्य लड़कियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। इस योजना के तहत सरकार 12वीं कक्षा पास करने वाली लड़कियों को 30,000 रुपये देती है। यूपी कन्या विद्या धन योजना के अनुसार, यह छात्रवृति यूपी बोर्ड या फिर सीबीएसई से परीक्षा पास की हुई लड़कियों को दी जाती है। ऐसी लड़कियां जो महिला एवं बाल विकास विभाग की मदद से शिक्षा प्राप्त कर रही हैं, उनको यह आर्थिक मदद की जाएगी।

आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को मदद

यूपी कन्या विद्या धन योजना में सिर्फ भारतीय माध्यमिक शिक्षा प्रमाणपत्र,राज्य माध्यमिक शिक्षा परिषद और यूपी संस्कृत शिक्षा परिषद, यूपी बोर्ड, यूपी मदरसा परिषद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की छात्राएं ही आवेदन कर सकती हैं। इस योजना को छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। यूपी कन्या विद्या धन योजना का मकसद उन छात्राओं को आर्थिक मदद देना है, जिनकी आर्थिक परिस्थिति ठीक नही होने के वजह से अपनी शिक्षा जारी रखने में असमर्थ हैं।

इतनी होनी चाहिए परिवार की सालाना आय

अगर हम यूपी कन्या विद्या धन योजना के लिए पात्रता की बात करें, तो आवेदन करने वाली छात्रा यूपी स्टेट बोर्ड या सीबीएसई से 12वीं क्लास पास होना चाहिए। इसके साथ ही परिवार की सालाना आय 48 हजार रु से ज्यादा नही होनी चाहिए। इस योजना के लिए उन गरीब (बीपीएल) श्रेणी की छात्राओं को वरीयता दी जाएगी, जो पहले ही सरकार की यूपी कन्या धन योजना के लिए आवेदन किया है। आवेदक लड़की उत्तर प्रदेश की निवासी होनी चाहिए।

आवेदन के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत

अगर हम इस योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की बात करें, तो फिर लड़की आवेदक का आधार कार्ड, 12 वीं क्लास की मार्कशीट और इंटरमीडिएट के सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी की सेल्फ अटेस्टेड, बीपीएल श्रेणी प्रमाणपत्र, बैंक खाते की जानकारी, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रति की जरूरत होगी।

Share this: