नवाजुद्दीन का नया अवतार…, आंखों में काजल, होठों पर लाली और भी बहुत कुछ

Bollywood latest news : नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आंखों में काजल, होठों पर लाली, माथे पर बिंदियां और कानों में झुमके इन दिनों खूब शोभ रहे हैं…, अरे उनका यह रंग रूप देखकर आप विचलित न हों…, वे 16 आने दुरुस्त हैं, यह तो उनकी आनेवाली फ़िल्म हड्डी है, जिसमे उन्होंने ट्रांसजेंडर का किरदार निभाई है। इस नए अवतार के लिए उन्होंने खूब मशक्कत की है। हालिया एक पोस्ट में सिद्धकी किन्नरों के झुंड में कैमरा की ओर सवालिया नजरों से घूरते नजर आ रहे हैं। इस लुक में उन्हें पक्ष हैं पाना सहसा काफी मुश्किल होता है। इस बीच किन्नरों के साथ काम करने का सिद्दीकी ने अपना मजेदार अनुभव दर्शकों से साझा किया है। उन्होंने कहा है कि ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए काम करने के साथ-साथ सेट पर वही किरदार निभाना मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं था। यह अद्भुत था।