– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी की घोषणा आज कर सकता है राजग, इन नामों की है सर्वाधिक चर्चा

IMG 20220716 095717

Share this:

राष्ट्रपति चुनाव जीतने के मुहाने पर खड़े राजग की ओर से उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के नाम की धोषणा शनिवार को हो सकती है। शनिवार को ही भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के नाम पर अंतिम मुहर लगने की संभावना है। आज होने वाली बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शामिल होंगे। मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए राजग उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकते हैं। 

मंगलवार नामांकन की आखिरी तिथि

बताते चलें कि उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन की आखिरी तिथि मंगलवार है। इसलिए विपक्ष नहीं सोमवार तक अपनों में द्वार की घोषणा कर सकता है। मंगलवार को नामांकन की आखिरी तिथि को देखते हुए विपक्ष भी रविवार तक अपने उम्मीदवार का ऐलान कर सकता है। लोकसभा और उच्च सदन राज्यसभा में वोट की संख्या को देखते हुए माना जा रहा है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में भी राजग के उम्मीदवार की जीत होगी। जानकारी हो कि उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में लोकसभा व राज्यसभा के सदस्य मतदान करते हैं। इस चुनाव से विधायक दूर रहते हैं। 

अल्पसंख्यक चेहरे पर दांव खेल सकता है राजग

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति के लिए आदिवासी महिला पर दांव लगाने के बाद उपराष्ट्रपति के लिए किसी अल्पसंख्यक चेहरे को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन मैदान में उतार सकता है। उम्मीदवार मैदान में उतारने से पहले उसकी दक्षता को भी देखा जाएगा। ऐसे ही किसी व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया जा सकता है जो राज्यसभा की कार्यवाही को चलाने में पूरी तरह से सक्षम हो। ज्ञात हो कि राज्यसभा में अब राजग मजबूत स्थिति में जरूर है, लेकिन वह बहुमत से अभी दूर है। 

विपक्ष को है सत्ता पक्ष के प्रत्याशी के नाम का इंतजार

राष्ट्रपति चुनाव के लिए यशवंत सिन्हा के नाम की घोषणा कर संयुक्त विपक्ष एक बार मार खा चुका है। इसलिए वह उपराष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार के नाम की घोषणा करने से पहले फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है। राजनीतिक हलकों से मिल रही जानकारी के अनुसार इस बार संयुक्त विपक्ष राजग उम्मीदवार की घोषणा के बाद ही अपने प्रत्याशी के नाम का खुलासा करेगा। माना जा रहा है कि राजग शनिवार को अपने प्रत्याशी की घोषणा करेगा। जबकि संयुक्त विपक्ष की ओर से रविवार को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा करने की उम्मीद जताई जा रही है। 

राजग और संयुक्त विपक्ष में अभी भी मंथन जारी

राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की स्थिति को देखकर उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अब भी दोनों खेमों में मंथन चल रहा है। इस चुनाव को लेकर संयुक्त विपक्ष एकजुटता की पूरी कोशिश में लगा हुआ है। इसमें कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेता कमान संभाले हुए हैं। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रपति चुनाव के तुलना में उपराष्ट्रपति का चुनाव विपक्ष के लिए कहीं अधिक मुश्किल है।

इन नामों पर दांव लगा सकता है राजग

बताते चलें कि उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो जाएगा। राजग का कौन उम्मीदवार होगा, इसको लेकर कई नामों पर चर्चा शुरू है। वैसे अभी तक कहा जा रहा है भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी को भाजपा की ओर से प्रत्याशी बनाया जा सकता है। इसके अलावा आरिफ मोहम्मद खान, कैप्टन अमरिंदर सिंह व नजमा हेपतुल्ला के नाम की भी चर्चा है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates