Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

जीएसटी की नयी दरें आज से लागू ,बाजार में आएगी रौनक

जीएसटी की नयी दरें आज से  लागू ,बाजार में आएगी रौनक

Share this:

New Delhi News: देश में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की नयी दरें नवरात्रि के पहले दिन सोमवार को यानी 22 सितम्बर से लागू होंगी। ग्राहकों को जीएसटी सुधारों का फायदा देने के लिए कम्पनियां लगातार अपने-अपने उत्पादों की कीमतें घटा रही हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि अब तक किन-किन कम्पनियों ने जीएसटी सुधारों का लाभ ग्राहकों को देने का एलान किया है। इस बदलाव से पूजा बाजार में रौनक आने की संभावना है I

रसोई के सामान से लेकर दवाइयां व गाड़ियां तक होंगी सस्ती

जीएसटी की नयी दरें लागू होने के बाद रसोई में इस्तेमाल होनेवाले सामान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, दवाइयां और उपकरणों और वाहन तक लगभग 375 वस्तुएं 22 सितम्बर से सस्ती हो जायेंगी। नवरात्र के पहले दिन से लागू होनेवाली जीएसटी दरों में मुख्य रूप से अब पांच और 18 फीसदी की दो कैटेगरी होंगी। हालांकि, लग्जरी और विलासितापूर्ण वाली वस्तुओं पर अलग से 40 फीसदी कर लगाया जायेगा। तम्बाकू और सम्बन्धित उत्पाद 28 फीसदी से अधिक उपकर की श्रेणी में बने रहेंगे। सरकार का निर्देश है कि नयी दरें लागू होने के बाद व्यापार और उद्योग जगत इसका पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचायें।

टीवी के दाम 2,500 से 85 हजार रुपये तक घटेंगे

जीएसटी दरों में कटौती के बाद टेलीविजन (टीवी) निर्माता कीमतों में 2,500 रुपये से 85 हजार रुपये तक की कमी करने जा रहे हैं। इससे उपभोक्ताओं को जीएसटी में कटौती का पूरा लाभ मिल सकेगा। साथ ही, टीवी विनिर्माताओं को सोमवार से शुरू होनेवाले त्योहारी सीजन में अच्छी बिक्री की उम्मीद है। टेलीविजन और एसी, वॉशिंग मशीन जैसे कई उत्पादों की कीमतें कम हो गयी हैं। 32 इंच से अधिक स्क्रीन साइज वाले टीवी सेट पर जीएसटी शुल्क मौजूदा 28 फीसदी से घट कर 18 फीसदी हो जायेगा।

अमूल ने दूध समेत अपने 700 उत्पादों के दाम घटाये

अमूल कम्पनी ने 700 से ज्यादा उत्पादों की कीमतों में कटौती की है। इनमें घी, मक्खन, बेकरी एवं अन्य उत्पाद शामिल हैं। 610 रुपये किलो वाला घी अब 40 रुपये सस्ता होगा। 100 ग्राम मक्खन 62 रुपये के बजाय 58 रुपये व 200 ग्राम पनीर 99 रुपये के बजाय 95 रुपये में मिलेगा। टेट्रा पैकेज्ड दूध दो से तीन रुपये सस्ता होगा। इससे पूर्व मदर डेयरी भी दाम में जीएसटी कटौती की घोषणा कर चुकी है।

सस्ती हो जायेंगी कारें, दोपहिया के दाम भी घटेंगे

देश की प्रमुख वाहन कम्पनियों ; यथा मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और हुंडई मोटर इंडिया सोमवार से अपनी कारों की कीमतें कम करने जा रही हैं। लक्जरी कार विनिर्माता मर्सिडीज-बेंज और बीएमडब्ल्यू के साथ-साथ दोपहिया वाहन कम्पनियां 22 सितम्बर से लागू नये माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के साथ कीमतें कम करने जा रही हैं। देश की सबसे बड़ी कार कम्पनी मारुति सुजुकी ने अपनी कारों की कीमतों में 1.29 लाख रुपये तक की कटौती की है। कम्पनी ने अपनी छोटी कारों की कीमतों में 8.5 फीसदी से अधिक की कटौती करने का भी फैसला किया है।

रेल नीर भी अब सस्ता, एक रुपये कम होगी कीमत

भारतीय रेलवे ने रेल नीर सस्ता कर दिया। अब एक लीटर की बोतल की कीमत 15 से घट कर 14 रुपये होगी। आधा लीटर की बोतल 10 के बजाय 09 रुपये में मिलेगी। रेलवे परिसरों या ट्रेनों में आईआरसीटीसी व अन्य ब्रांडों की पेयजल बोतलों के दाम भी 14 और 09 रुपये हो गये हैं।

उपभोक्ता मंत्रालय ने शिकायतों के लिए पोर्टल पर विशेष श्रेणी बनायी

सरकार ने संशोधित जीएसटी दरों से सम्बन्धित शिकायतें दर्ज कराने और उनके निवारण के लिए राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) के इनग्राम पोर्टल पर एक समर्पित श्रेणी बनायी है। इसमें आॅटोमोबाइल, बैंकिंग, ई-कॉमर्स, एफएमसीजी और अन्य उप-श्रेणियां हैं।

Share this:

Latest Updates