नीतीश और बिहार सरकार ‘नपुंसकता के शिकार’

Bihar News Update: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बुधवार को नीतीश कुमार और बिहार सरार को नपुंसकता का शिकार बता दिया. चौबे ने कहाः बिहार में फिर से जंगलराज आ गया है. किसी के जान-माल की कोई गारंटी नहीं है. सुशासन कहां है. जिसे देखो जो चाहे वो गोली मार देता है. महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं. मुझे लगता है कि यह जंगलराज है. यह जंगलराज नहीं तो और क्या है.

मोदी को देश-दुनिया देख रही है
पटना में चौबे ने संवाददाताओं से कहाः कल देखिएगा क्या होगा. भाजपा पूरी मेजॉरिटी के साथ हिमाचल और गुजरात में सत्ता में आएगी. यह मोदी मैजिक होगा. आज मोदी को देश ही नहीं, पूरी दुनिया टकटकी लगा कर देख रही है.