New Delhi: रेलवे ने शनिवार को जानकारी दी कि अंबाला कैंट -दौलतपुर चौक ट्रेन को रद्द किया गया है, जबकि नौ ट्रेनों को निर्धारित गंतव्य स्टेशन से पहले ही समाप्त (शॉर्ट टर्मिनेटेड) और सात को निर्धारित स्टेशन से पहले ही प्रारम्भ (शॉर्ट ओरिजिनेटेड) किया गया है।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पूर्व संबंधित ट्रेनों की स्थिति की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर से प्राप्त कर लें।
उत्तर रेलवे के अनुसार, अंबाला कैंट से दौलतपुर चौक जाने वाली ट्रेन संख्या 74991 को 2 अगस्त के लिए रद्द कर दिया गया है।
निर्धारित गंतव्य स्टेशन से पहले ही समाप्त (शॉर्ट टर्मिनेटेड) में ट्रेन संख्या 64511 हरिद्वार से अंब अंडौरा झ्र समाप्ति: कीरतपुर साहिब। ट्रेन संख्या 64563 रायपुर हरियाणा जं. से अंब अंडौरा – समाप्ति : भरतगढ़। ट्रेन संख्या 22447 नयी दिल्ली से अंब अंडौरा – समाप्ति : नंगल डैम। ट्रेन संख्या 74992 दौलतपुर चौक से अंबाला कैंट – समाप्ति : ऊना हिमाचल। ट्रेन संख्या 19307 इंदौर जं. से ऊना हिमाचल – समाप्ति : नंगल डैम। ट्रेन संख्या 64515 अंबाला कैंट से नंगल डैम – समाप्ति : आनंदपुर साहिब। ट्रेन संख्या 14053 दिल्ली जं. से दौलतपुर चौक – समाप्ति : नंगल डैम। ट्रेन संख्या 19411 गांधी नगर कैपिटल से दौलतपुर चौक – समाप्ति : नंगल डैम। ट्रेन संख्या 14323 नयी दिल्ली से रोहतक – समाप्ति : बहादुरगढ़ शामिल हैं।
अपने निर्धारित शुरुआती स्टेशन से पहले किसी अन्य स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू करनेवाली ट्रेन संख्या 64564 अंब अंडौरा से रायपुर हरियाणा जं. – प्रारम्भ : भरतगढ़। ट्रेन संख्या 64512 अंब अंडौरा से हरिद्वार – प्रारम्भ : कीरतपुर साहिब। ट्रेन संख्या 22448 अंब अंडौरा से नयी दिल्ली – प्रारम्भ : नंगल डैम। ट्रेन संख्या 64516 नंगल डैम से अंबाला कैंट – प्रारम्भ : आनंदपुर साहिब। ट्रेन संख्या 19412 दौलतपुर चौक से गांधी नगर कैपिटल – प्रारम्भ : नंगल डैम। ट्रेन संख्या 14324 रोहतक से नयी दिल्ली – प्रारम्भ : बहादुरगढ़। ट्रेन संख्या 19308 ऊना हिमाचल से इंदौर जं. – प्रारम्भ : नंगल डैम शामिल हैं।
उत्तर रेलवे ने 09 ट्रेनों को किया शॉर्ट टर्मिनेटेड और 07 को शॉर्ट ओरिजिनेटेड

Share this:
Share this:


