अब ब्लू टिक वाले ही कर सकेंगे ट्विटर पर वोट

Twitter Latest Update: ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने मंगलवार को ऐलान किया कि भविष्य में केवल ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के नीति संबंधी चुनावों में मतदान कर सकेंगे।एक उपयोगकर्ता ने उन्हें ट्वीट कर कहा था कि जो लोग ब्लू टिक वाले हैं, ट्विटर पर उन्हें ही नीति-संबंधी चुनावों में मतदान करने का अधिकार मिलना चिहए। इस पर मस्क ने लिखाः अच्छा बिंदु। ट्विटर यह बदलाव करेगा।
कई लोग इसे फिजूलखर्ची बताते हैं
स्पूतनिक न्यूज के मुताबिक, ट्विटर ने ट्विटर ब्लू पेड मासिक सब्सक्रिप्शन को दिसंबर की शुरुआत में फिर से लॉन्च किया है। सशुल्क सुविधाओं में नीला चेकमार्क, ट्वीट संपादित करने की क्षमता, उच्च गुणवत्ता वाले वीडियो अपलोड और रीडर मोड शामिल हैं। भारत में भी इसके उपयोगकर्ता लाखों में हैं। कई लोग इसे फजूलखर्ची बताते हैं लेकिन बहुसंख्या लोग इसे अपनी शान बढ़ाने वाली टिक समझते हैं।