New Delhi news : धाकड़ क्रिकेटर रोहित शर्मा के बाद अब विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की आधिकारिक घोषणा कर दी। उन्होंने जब बीसीसीआई से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की इच्छा जताई थी तो दुनिया के कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने उन्हें अभी ऐसा नहीं करने की सलाह दी थी। लेकिन उन्होंने किसी की भी बात नहीं मानते हुए आधिकारिक तौर पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। अब प्रश्न यह उठता है कि आखिर उन्होंने उन्हें इतनी जल्दी क्या थी? अगर वह कुछ समय और खेलते तो कई बड़े रिकॉर्ड और अपने नाम कर सकते थे। आइये इसके पीछे के कारण जानते हैं।
अभी भी सबसे फिट क्रिकेटर हैं विराट कोहली
बता दें कि 36 वर्षीय विराट कोहली अपनी उम्र के दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटर्स में से एक हैं। वह इसके लिए जिम और मैदान पर जमकर पसीना बहाते हैं। हाल सस्पेंड हुए आईपीएल 2025 में भी काफी फिट नजर आए। इस सीजन में वह 11 मैचों में 63.73 के औसत से 505 रन बना चुके हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव से सिर्फ 5 रन पीछे हैं। इतना ही नहीं इस आईपीएल में उनके नाम सबसे ज्यादा 7 अर्धशतक भी हैं। इस शानदार फॉर्म के साथ वह इंग्लैंड दौरे पर जा सकते थे, लेकिन उससे पहले ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया।



