– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

खिड़की का स्क्रू खोलकर रात में बालगृह से भाग निकले 3 बच्चे, एक बरामद, 2:00 का अभी भी कोई पता नहीं

IMG 20220819 042936

Share this:

कोडरमा जिला अंतर्गत तिलैया थाना के पीछे स्थित बाल गृह की खिड़की का स्क्रू खोलकर गुरुवार रात तीन बच्चे भाग गए। बाद में चाइल्ड लाइन ने एक बच्चे को कोडरमा थाना क्षेत्र के जेजे कालेज के पास बरामद कर लिया। वहीं फरार दो बच्चों का पता नहीं चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार चोरी और नशे की लत के कारण एक बच्चे को गांव वालों ने चाइल्ड लाइन को सौंपा था। उसके पिता की मौत हो चुकी है, जबकि मां घर छोड़कर चली गई थी। वह दादी के साथ रहता था। वहीं भागलपुर बिहार के रहने वाले दूसरे बच्चे को लावारिस घूमते देखकर लोगों ने चाइल्डलाइन को सौंपा था। इसके बाद उसे यहां रखा गया था। वहीं तीसरा बच्चा मूक-बधिर है। 

भागने वाले बच्चों में एक 18 वर्ष का हो चुका है

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब इस बाल गृह से बच्चे भागे हों। इससे पहले भी तीन बार यहां से बच्चे भाग चुके हैं। हालांकि, बाद में बच्चों को बरामद कर लिया गया है, लेकिन बाल गृह में लापरवाही की बात हर बार जांच के बाद उजागर होती रही है। बाल गृह से सटे नवनिर्मित बिलिं्डग का सहारा लेकर बच्चों के भागने की घटनाएं घटी हैं। वहीं कई बार बाल गृह में सुरक्षा गार्ड अनुपस्थिति और देखभाल करने वाली की लापरवाही के कारण बच्चे भागे हैं। बाल गृह से भागने वालों में से एक 18 वर्ष का हो चुका है। उसे गुरुवार को बाल गृह से छोड़ा जाना था। इससे पहले वह बाल गृह से भाग गया। वह पहले दूसरे जिले के बाल गृह में था। 

बीडीओ ने कि मामले की जांच

बच्चों के बाल गृह से फरार होने की घटना के बाद कोडरमा  बीडीओ रोशमा डुंगडुंग ने मामले की जांच की। बाल गृह पहुंचकर उन्होंने पूरे परिसर का मुआयना किया। उन्होंने बताया कि प्रथमऑष्टया इस मामले में बाल गृह में रहने वाली आया और सुरक्षा गार्ड की लापरवाही नजर आ रही है। मामले की जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी। 

Share this:




Related Updates


Latest Updates