Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

OSCAR AWARDS 2022 : ऑस्कर से चूकी इंडियन फिल्म ‘राइटिंग विद फायर’, विल स्मिथ ने जीता बेस्ट एक्टर का….

OSCAR AWARDS 2022 : ऑस्कर से चूकी इंडियन फिल्म ‘राइटिंग विद फायर’, विल स्मिथ ने जीता बेस्ट एक्टर का….

Share this:

Oscar Awards 2022 का पुरस्कार समारोह कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में चल रहा है। बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर की कैटेगरी में ‘द समर ऑफ सोल’ को ऑस्कर मिला है। भारतीय फिल्म ‘राइटिंग विद फायर’ को भी इस श्रेणी में नामांकित किया गया था। यह फिल्म अवॉर्ड जीतने में कामयाब नहीं हो सकी। फिर भी इसकी खूब चर्चा हुई। ‘राइटिंग विद फायर’ का निर्देशन रिंटू थॉमस और सुष्मित घोष ने मिलकर किया है। ‘राइटिंग विद फायर’ में दिखाया गया है कि महिला पत्रकारों को कैसी कैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

इमोशनल हो गए Will Smith

किंग रिचर्ड film के लिए विल स्मिथ को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। अवॉर्ड लेते हुए स्मिथ इमोशनल हो गए। रिचर्ड विलियम्स नामक उस पिता की कहानी जिसने अपनी बेटियों के जन्म से पहले ही 78 पेज का उनका पूरा करियर प्लान लिख डाला था। फिल्म के निर्देशक रीनाल्डो मारकस ग्रीन और इसे लिखा है जैक बैलिन ने। The Eyes of Tammy Faye के लिए जैसिका चैस्टेन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है।

‘नो टाइम टू डाय’ गाने को ऑस्कर

जैन कैंपियन को ‘द पावर ऑफ द डॉग’ के लिए ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस कैटेगरी में पॉल थॉमस एंडरसन, केनेथ ब्रनाघ, स्टीवन स्पीलबर्ग, रुसुके हमागुची भी नामांकित थे। बिली एलीश को जेम्स बॉन्ड के गाने नो टाइम टू डाय के लिए बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर मिला है। बिली का यह पहला अकादमी पुरस्कार है।

Share this:

Latest Updates