– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

जेल में बिगड़ी पार्थ चटर्जी की तबीयत, ले जाए गए एसएसकेएम अस्पताल, परंतु जांच के बाद डॉक्टरों ने 

IMG 20220821 052536

Share this:

पश्चिम बंगाल में हुए शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में प्रेसिडेंसी जेल में बंद राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की तबीयत अचानक शनिवार को बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में राजकीय एसएसकेएम अस्पताल कोलकाता ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनकी गहनता से जांच की। डॉक्टरों में जांच के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं किया। जांच के बाद इस अस्पताल से निकलने के दौरान पार्थ चटर्जी ने कहा मैं तृणमूल कांग्रेस के साथ पहले भी था, आज भी हूं और कल ही रहूंगा। उन्होंने कहा कि जीते जी उनका तृणमूल कांग्रेस से साथ नहीं छूटने वाला है।

बार-बार बयान बदल रहे हैं पार्थ चटर्जी

गौरतलब है कि शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद पार्थ चटर्जी को तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ-साथ सभी पदों से बर्खास्त कर दिया था। इससे पूर्व पिछले  गुरुवार को उन्होंने कोर्ट में पेशी के दौरान कहा था कि भ्रष्टाचार मामले में मैं अकेला नहीं हूं। जिन लोगों ने भी भ्रष्टाचार किया है वे बचेंगे नहीं। जब से पार्थ चटर्जी जेल में बंद है। तब से वह अलग-अलग बयान दे रहे हैं। वह कभी कुछ बोलते हैं तो कभी कुछ और। उनके बयानों से यह है अस्पष्ट होता दिख रहा है कि उनकी मन: स्थिति ठीक नहीं है। 

Share this:




Related Updates


Latest Updates