– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

PLFI का एरिया कमांडर राजेश गोप दबोचा गया, पांच सहयोगी भी गिरफ्तार किए गए, पुलिस को चकमा देकर भाग निकला नक्सली करमा उरांव

IMG 20220218 WA0020

Share this:

खूंटी के रनिया से पुलिस ने नक्सली संगठन PLFI के एरिया कमांडर राजेश गोप और उसके 5 सहयोगियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस सबों के पास से हथियार समेत काफी मात्रा में सामग्री बरामद की है। गिरफ्तार किए गए नक्सली राजेश गोप सिसई थाना के कुसुमटोली का रहने वाला है। इन नक्सलियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, 4 गोली, 14 मोबाइल, लेवी के पांच हजार रुपए, संगठन का रसीद, पर्चा, एक वाकी टॉकी, एक बाइक, दो पिठु बैग सहित दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए हैं।

पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार

PLFI के एरिया कमांडर राजेश गोप उर्फ राजेश टाइगर उर्फ ढिल्लन के अलावा रनिया थाना क्षेत्र के मरचा गांव निवासी प्रकाश कुमार साहू, रनिया का शिव कुमार साहू उर्फ शिव नाग उर्फ चरकु, प्रदीप कुमार बागची उर्फ चांदसी , बघिया गांव निवासी सिमोन गुड़िया तथा तुड़ीगड़ा गांव निवासी नकुल सिंह शामिल हैं।

चूहा से पूछताछ कर रही पुलिस

एसपी आशुतोष शेखर ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएलएफआई के गिरफ्तार उग्रवादी अवधेश जायसवाल उर्फ चूहा को खूंटी पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। उससे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस छापामारी अभियान चला रही है। इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पीएलएफआई उग्रवादी करमा उरांव तथा राजेश टाइगर उर्फ ढिल्लन के नेतृत्व में उग्रवादी रनिया थान क्षेत्र के हलोम से जोजोबिर जानेवाले रास्ते पर किसी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं। इसी सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की।

नक्सली राजेश पर 23 मामले दर्ज

पीएलएफआई के एरिया कमांडर राजेश गोप पर विभिन्न थानों में कुल 23 मामले दर्ज हैं। वह 4 फरवरी को गुदड़ी थाना क्षेत्र में हुए मुठभेड़ में भी शामिल था. दूसरी ओर, इस छापामारी टीम में अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) रमेश कुमार के अलावा सीआरपीएफ 94 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी पीआर मिश्रा, तोरपा के एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी, पुलिस इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, थाना प्रभारी मुन्ना सिंह, रनिया थाना प्रभारी रोशन कुमार सिंह, तपकारा थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार , कर्रा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह, अवर निरीक्षक संजीव कुमार,मनीष कुमार, जितेंद्र यादव, निशांत केरकेट्टा, रंजीत किशोर आदि शामिल थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates