Gopalganj : थावे थाना क्षेत्र के मीरअलीपुर गांव में हत्या के प्रयास के मामले में फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के बाद उनके स्वजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। सोमवार की रात हुई इस घटना में एएसआइ सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। अफरातफरी के बीच हमलावर वारंटियों को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाकर भाग निकले। मंगलवार को पुलिस ने मामले में आरोपित शिक्षिका नूरजहां खातून व उसके पुत्र लक्की उर्फ अमन राजा को समाहरणालय परिसर से गिरफ्तार कर लिया। एएसआइ नीरज कुमार पांडेय के बयान पर शिक्षिका सहित पांच नामजद और दो अज्ञात पर प्राथमिकी की गई है। अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।
बताया गया कि पुलिस ने रात में हत्या के प्रयास के एक मामले के वारंटी लक्की उर्फ अमन राजा और शफी आलम को गिरफ्त में ले लिया था। यह देख उनकी मां नूरजहां खातून और अन्य लोगों ने मिलकर पुलिस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। एएसआइ का मोबाइल भी तोड़ दिया गया। चौकीदार जसवीर पासवान को धक्का देकर गिरा दिया। महिला सिपाही चंचला कुमारी और एएसआइ के साथ धक्कामुक्की की गई और डंडे से वार किया गया। थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि दोनों आरोपितों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है। आरोपित शिक्षिका के परिवार के खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने हमलावरों के दो मोबाइल भी बरामद किए हैं। नूरजहां खातून कबिलासपुर गांव के एक मध्य विद्यालय में शिक्षिका हैं। थानाध्यक्ष ने कहा कि उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए शिक्षा विभाग को पत्र लिखा जाएगा।
पुलिस की टीम पर लाठी-डंडे से हमला, वारंटी पुत्र समेत शिक्षिका गिरफ्तार

Share this:
Share this:


