Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

महापर्व छठ की तैयारी : जदयू और भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न घाटों का किया दौरा

महापर्व छठ की तैयारी : जदयू और भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न घाटों का किया दौरा

Share this:

घाटों की साफ-सफाई और चेंजिंग रूम की जरूरत महसूस की गई

दोनों पार्टियों के लोग शीघ्र ही उप नगर आयुक्त से मिलेंगे, लाइट लगाने और अन्य कार्यों के लिए जेएनएसी और जुस्को से कहेंगे

Jamshedpur News:लोक आस्था के महापर्व छठ के मद्देनजर जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के निर्देश पर शुक्रवार को जनता दल (यूनाइटेड), भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीगण एवं सरयू राय के जन सुविधा प्रतिनिधियों ने संयुक्त रुप से बिष्टुपुर, कदमा, सोनारी और साकची के छठ घाटों की वस्तुस्थिति का मुआयना किया।

प्रतिनिधिमंडल ने बिष्टुपुर में बेली बोधनवाला घाट, शास्त्री नगर का तीन नंबर ब्लॉक घाट, शास्त्री नगर निर्मल कालोनी घाट, शास्त्री नगर चार और पांच नंबर घाट, रामजनम नगर का सती घाट, ग्रीन पार्क घाट, रामनगर, मानगो का गांधी घाट एवं दोमुहानी घाट का निरीक्षण किया।

यह तय किया गया कि घाटों की साफ-सफाई की जाएगी, जंगल-झाड़ की कटाई भी होगी। जरूरत के अनुसार टेम्परोरी मरम्मत के कार्य भी किये जाएंगे और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाएगा। यह भी तय हुआ कि खतरे के निशान को दर्शाने के लिए बांस लगाया जाएगा और घाटों पर लाइट की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। फिसलन वाली जगह को सुलभ बनाने और पूजा के दरमियान छठव्रतियों के लिए चेंजिंग रुम बनाना भी तय किया गया। इस संबंध में जदयू-भाजपा का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही जेएनएसी के उप नगर आयुक्त और जुस्को के वरीय पदाधिकारी से मिलेंगे और ज्ञापन देंगे।

घाट निरीक्षण में सुबोध श्रीवास्तव, कुलविंदर सिंह पन्नू, नीरज सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, अशोक सिंह, भीम सिंह, संजय सिंह, तारक मुखर्जी, मनोज सिंह, प्रशांत पोद्दार, चुन्नू भूमिज, विकास साहनी, शेषनाथ पाठक, डिपल विश्वास, दिनेश सिंह, माधव सिंह, मुकेश ठाकुर, त्रिलोचन, रवि सिंह, राकेश कुमार, सुनील सिंह, रमेश राय, आनंद राव, रंजीत आइच आदि मौजूद रहे।

Share this:

Latest Updates