– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

PRICE HIKE : 137 दिन बाद पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े, घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत में भी इतना हुआ इजाफा…

IMG 20220322 WA0002

Share this:

India (भारत) में पेट्रोल और डीजल के दाम 137 दिनों के बाद बढ़ाए गए हैं। आज से ही यानी 22 मार्च से नयी दरें लागू हो गई हैं। उधर, घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत भी ₹50 प्रति सिलेंडर बढ़ गई है। बता दें कि चुनाव के कारण पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि लगभग 4 महीने तक रुकी थी। 2 दिन पहले ही थोक डीजल की कीमत में ₹25 प्रति लीटर का इजाफा किया जा चुका है।

दिल्ली में वृद्धि का असर

अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.21 रुपये हो गई है। डीजल (Diesel 87.47 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। पहले पेट्रोल के दाम 95.41 रुपये प्रति लीटर थे और डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर थी। इससे पहले पेट्रोल और डीजल के खुदरा मूल्य में 04 नवंबर, 2021 को वृद्धि की गई थी और अब कुल चार महीने बाद इनके दामों को बढ़ाया गया है। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमत में 80 पैसे की वृद्धि हुई है। दिल्ली में 1 दिसंबर 2021 के बाद इनके दामों में ये पहला मूल्य संशोधन हैं।

नयी दरें लागू होने के बाद झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल की कीमत 99.33 रुपये प्रति लीटर हो गई है। डीजल 92.41 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। पहले यह कीमत क्रमशः 98.52 रुपये और 91.56 रुपये प्रति लीटर थी। घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत में बढ़ोतरी के बाद अब रांची में एक सिलेंडर ₹1007 में मिलेगा।

जानिए देश के किन बड़े शहरों में अब क्या हो गई है नयी दर

मुंबई

मुंबई में एक लीटर डीजल की कीमत 95.00 रुपये हो गई है। एक लीटर पेट्रोल 110.82 रुपये में मिलेगा।

कोलकाता

कोलकाता में एक लीटर डीजल की कीमत 90.62 रुपये हो गई है। पेट्रोल के दाम अब 105.51 रुपये पहुंच गए हैं।

चेन्नई

चेन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 92.19 रुपये चुकाने होंगे। पेट्रोल के दाम 102.16 रुपये हो गए हैं।

बेंगलुरु

बेंगलुरु में एक लीटर डीजल की कीमत 85.01 रुपये हो गई है। एक लीटर पेट्रोल 100.58 रुपये में मिलेगा।

हैदराबाद

हैदराबाद में एक लीटर डीजल के लिए अब आपको 94.62 रुपये चुकाने होंगे। एक लीटर पेट्रोल के दाम 108.20 हो गए हैं।

पटना

पटना में एक लीटर डीजल 91.09 रुपये में बिकेगा। एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105.90 हो गई है।

भोपाल

भोपाल में एक लीटर डीजल के लिए 90.87 आपको चुकाने होंगे। वहीं एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107.23 हो गई है।

जयपुर

जयपुर में एक लीटर डीजल के दाम 90.70 पहुंच गए हैं। एक लीटर पेट्रोल 107.06 हो गया है।

लखनऊ

लखनऊ में एक लीटर डीजल की कीमत 86.80 पहुंच गई है और एक लीटर पेट्रोल के दाम 95.28 हो गए हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates