Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

प्रधानमंत्री 06 जून को कश्मीर के लिए ट्रेन को दिखा सकते हैं हरी झंडी

प्रधानमंत्री 06 जून को कश्मीर के लिए ट्रेन को दिखा सकते हैं हरी झंडी

Share this:

Jammu News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्री माता वैष्णो देवी जी मंदिर के आधार शिविर कटरा से कश्मीर के लिए ट्रेन सेवा का उद्घाटन 06 जून को कर सकते हैं। इसके बाद कटरा और बारामूला के बीच वंदे भारत ट्रेन चलना शुरू हो जायेगी। अधिकारियों ने बताया है कि कश्मीर के लिए ट्रेन सेवाओं के शुभारम्भ की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और प्रधानमंत्री 06 जून को घाटी के लिए पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। ट्रेन सेवा का शुभारम्भ 19 अप्रैल को होना था, लेकिन उस दिन खराब मौसम की भविष्यवाणी के मद्देनजर इसे स्थगित कर दिया गया था। अधिकारियों ने कहा कि 03 जुलाई से शुरू होकर 09 अगस्त तक चलने वाली श्री अमरनाथ जी की तीर्थयात्रा के लिए इस मार्ग को खोलना उपयोगी साबित हो सकता है। खासकर, तब जब इस मौसम में समय से पहले और भारी मॉनसून आने की खबरें हैं, जिससे रामबन और बनिहाल के संवेदनशील हिस्से के बीच जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो सकता है।
उन्होंने कहा कि रेलवे ट्रैक खुलने से श्री अमरनाथ जी के यात्रियों को कटरा से श्रीनगर की ओर जाने में मदद मिल सकती है। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो तीर्थयात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए विशेष ट्रेनें चलायी जा सकती हैं। खासकर राजमार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में।
अधिकारियों के अनुसार वर्तमान में कटरा और बारामूला के बीच केवल वंदे भारत ट्रेन चलने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री कटरा से बारामूला और बारामूला से कटरा के लिए वर्चुअली ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे। वह कटरा स्टेडियम में एक रैली को सम्बोधित करेंगे। कटरा से ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाने से पहले प्रधानमंत्री मोदी के चिनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल और रियासी जिले में रेलवे ट्रैक पर पहले केबल स्टे ब्रिज का दौरा करने की सम्भावना है।

Share this:

Latest Updates