Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

पटना-नयी दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनों को प्रधानमंत्री ने दिखायी हरी झंडी

पटना-नयी दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनों को प्रधानमंत्री ने दिखायी हरी झंडी

Share this:

New Delhi News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बापूधाम मोतिहारी से चार नयी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारम्भ किया। उन्होंने राजेन्द्र नगर टर्मिनल-नयी दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

इस मौके पर विशेष ट्रेन में सवार छात्रों ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह ट्रेन अब पटना, भोजपुर, बक्सर समेत बिहार के कई जिलों के लोगों को आधुनिक और सुलभ रेल यात्रा का अनुभव देगी। आम आदमी को सस्ते किराये में अब आधुनिक सुविधाओं वाली ट्रेन मिली है।
राज्य के लोगों ने पटना से चली इस ट्रेन का स्वागत रास्ते में जोरदार ढंग से किया। आरा स्टेशन पर लोगों ने भारत माता और प्रधानमंत्री मोदी के जयकारे लगाये।
दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) जयंत कुमार चौधरी ने बताया कि राजेन्द्र नगर से नयी दिल्ली जानेवाली इस ट्रेन का जनरल क्लास का किराया 350 रुपये और स्लीपर क्लास का किराया 560 रुपये निर्धारित किया गया है। अब यात्रियों को साधारण किराये में दिल्ली तक का लम्बा सफर आसान हो जायेगा, क्योंकि इसकी सीट आरामदायक है। प्रत्येक कोच में सीसीटीवी कैमरों के लगे होने से सुरक्षा का भी अहसास होगा। मोबाइल फोन को चार्जिंग के दौरान रखने के लिए विशेष इंतजाम किया गया है।
यह ट्रेन पटना से हर दिन पूर्वाह्न 11.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 04 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी।

यह रहेगा ट्रेन का रूट और समय
राजेन्द्र नगर-नयी दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस पटना जंक्शन, दानापुर, आरा, बक्सर, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सूबेदारगंज, गोविंदपुरी और गाजियाबाद के रास्ते नयी दिल्ली जायेगी।

स्टेशनों पर ठहराव इस प्रकार रहेगा
आरा : दोपहर 1:15 बजे
बक्सर : दोपहर 2:10 बजे
दीनदयाल उपाध्याय : अपराह्न 3:40 बजे
सूबेदारगंज : शाम 6:15 बजे
गोविंदपुरी : रात 8:50 बजे
गाजियाबाद : सुबह 2:40 बजे
नयी दिल्ली : सुबह 4:00 बजे।
प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटित अन्य अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनल, दरभंगा-गोमती नगर (लखनऊ) और मालदा टाउन-गोमती नगर (लखनऊ) वाया भागलपुर शामिल हैं।
इस नयी सेवा के शुरू होने से बिहार के रेल यात्रियों को तेज, सुरक्षित और किफायती सफर की सुविधा मिलेगी। साथ ही, उत्तर भारत के प्रमुख शहरों से जुड़ाव और अधिक सशक्त होगा।

Share this:

Latest Updates