Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

प्रधानमंत्री ने झारखंड के तीन अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री ने झारखंड के तीन अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का किया उद्घाटन

Share this:

Ranchi news : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से झारखंड के तीन अत्याधुनिक सुविधायुक्त रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया। ये स्टेशन अमृत भारत योजना के तहत विकसित किये गये हैं, जिनमें खूंटी जिले का गोविंदपुर रोड स्टेशन, साहिबगंज का राजमहल स्टेशन और देवघर का शंकरपुर स्टेशन शामिल हैं। गोविंदपुर रोड स्टेशन को 6.65 करोड़ रुपये, राजमहल स्टेशन को 7.03 करोड़ रुपये और शंकरपुर स्टेशन को 7.7 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। विशेष रूप से शंकरपुर स्टेशन को देवघर एम्स के निकटतम रेलवे कनेक्शन के रूप में तैयार किया गया है, जिससे चिकित्सा सेवाओं तक पहुंच और आसान होगी।

गोविंदपुर रोड स्टेशन : तीन बड़े शहरों को जोड़नेवाला प्रमुख केन्द्र

हटिया-राउरकेला रेलखंड पर स्थित गोविंदपुर रोड स्टेशन 6.65 करोड़ की अनुमानित लागत से पुनर्विकसित किया गया है। इसे रिकॉर्ड समय में पूर्ण कर जनता को समर्पित किया गया है। यह रेलखंड पर स्थित गोविंदपुर रोड स्टेशन, रांची, खूंटी और राउरकेला जैसे महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ता है। फिलहाल, इस स्टेशन से तीन एक्सप्रेस और दो पैसेंजर ट्रेनें गुजरती हैं, जिनमें जम्मूतवी-संबलपुर, एलेप्पी-धनबाद, तपस्विनी एक्सप्रेस और हटिया-राउरकेला, हटिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। स्टेशन को अब चार लाइनों, नयी स्टेशन बिल्डिंग, विस्तृत प्रतीक्षालय, उन्नत टिकट काउंटर, ऊंचे प्लेटफॉर्म, प्लेटफॉर्म शेड, फुट ओवरब्रिज, लिफ्ट, रैंप और बेहतर प्रकाश व्यवस्था जैसी सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। गोविन्दपुर रोड अमृत रेलवे स्टेशन के आॅनलाइन उद्घाटन में राज्य के मंत्री दीपक बिरुवा, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, विधायक सुदीप गुड़िया, पूर्व विधायक कोचे मुंडा, डीआरएम जीएस बिंद्रा सहित अन्य लोग मौजूद थे। पुनर्विकसित गोविंदपुर रोड रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के अवसर पर सेवानिवृत्त सैनिक,  क्षेत्रीय एवं मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्यगण, स्टेशन परामर्शदात्री समिति के सदस्यगण, अपर मण्डल रेल प्रबंधक हेमराज मीन, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) गिरीश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजू तिर्की, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शुचि सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक  श्रेया सिंह मण्डल समेत अन्य शाखा अधिकारी, प्रेस एवं मीडिया के प्रतिनिधि, केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के विभिन्न कार्यालयों /विभागों के प्रतिनिधि,  विभिन्न बैंकों एवं संस्थानों के प्रतिनिधि, स्कूली बच्चे तथा बड़ी संख्या में  गण्यमान्य स्थानीय नागरिक एवं यात्री सम्मिलित हुए।

राजमहल स्टेशन : एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से युक्त नया स्वरूप

पूर्व रेलवे के मालदा मंडल में स्थित राजमहल रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से आधुनिक रूप दिया गया है। स्टेशन की नयी इमारत को आकर्षक डिजाइन और रोशनी से सजाया गया है। प्लेटफॉर्म को बढ़ा कर अब लम्बी ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था की गयी है। यात्रियों के लिए पैदल चलने के रास्तों को आसान बनाया गया है। प्रतीक्षालयों का नवीनीकरण कर उन्हें अधिक आरामदायक बनाया गया है, जिनमें प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी, महिला और एग्जीक्यूटिव लाउंज शामिल हैं। दिव्यांग यात्रियों के लिए रैंप और विशेष शौचालय की व्यवस्था की गयी है। स्टेशन परिसर में इनडोर वीडियो वॉल, आकर्षक साइनेज और मूर्तियां लगायी गयी हैं, जिससे यात्रियों का अनुभव और भी बेहतर हो सके।

शंकरपुर स्टेशन : एम्स देवघर के लिए नयी रेल सुविधा

शंकरपुर स्टेशन, जो जसीडीह-मधुपुर रेलखंड पर स्थित है, को देवघर एम्स के निकटतम रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है। अमृत भारत योजना के अंतर्गत इसका आधुनिकीकरण किया गया है। यहां अब यात्री शेड, डिजिटल टाइमटेबल के लिए लाइटेड साइनेज, सुविधायुक्त प्लेटफॉर्म, अंडरपास, आधुनिक टिकट काउंटर, वेटिंग हॉल, पार्किंग सुविधा और नवीनीकृत फुट ओवरब्रिज उपलब्ध हैं।

Share this:

Latest Updates