मोदी ने ट्रम्प से कहा…’पाकिस्तान पर कार्रवाई रोकना भारत का निर्णय, अमेरिका की भूमिका नहीं, मध्यस्थता स्वीकार नहीं’
New Delhi News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच टेलीफोन पर 35 मिनट तक बातचीत हुई। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि ‘ऑपरेशन सिन्दूर‘ में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं थी और भारत पाकिस्तान के साथ अपने द्विपक्षीय मसलों पर किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता स्वीकार नहीं करेगा।
विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने यह जानकारी बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि जी-7 शिखर सम्मेलन की बैठक के इतर मोदी और ट्रम्प की मुलाकात प्रस्तावित थी, लेकिन ट्रम्प को अचानक अमेरिका लौटना पड़ा। इसके बाद राष्ट्रपति ट्रम्प के आग्रह पर यह फोन वार्ता हुई। यह बातचीत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पहली बार हुई है, जिसमें ट्रम्प ने पहले फोन पर संवेदना व्यक्त की।
प्रधानमंत्री ने ट्रम्प को बताया कि भारत ने 06-07 मई की रात केवल आतंकी ठिकानों पर सीमित, सटीक और संतुलित कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि भारत की सैन्य प्रतिक्रिया गैर-उत्तेजक थी और इसका उद्देश्य केवल आतंकवाद पर कठोर प्रहार करना था। प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि 09 मई को उपराष्ट्रपति वेंस ने सम्भावित पाकिस्तानी हमले की चेतावनी दी थी, जिसका भारत ने प्रभावी और निर्णायक जवाब दिया।
प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान अमेरिका से किसी भी प्रकार की मध्यस्थता या ट्रेड डील पर कोई चर्चा नहीं हुई। पाकिस्तान ने ही सैन्य कार्रवाई रोकने का आग्रह किया, जो दोनों देशों के सैन्य सम्पर्क चैनलों के माध्यम से हुआ। उन्होंने दोहराया कि भारत न कभी मध्यस्थता स्वीकार करता है, न करेगा, और इस पर देश में पूर्ण राजनीतिक एकमत है।
राष्ट्रपति ट्रम्प ने भारत के रुख को समझा और आतंकवाद के खिलाफ उसकी लड़ाई का समर्थन किया। दोनों नेताओं ने इजरायल-ईरान संघर्ष, रूस-यूक्रेन युद्ध और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में रणनीतिक सहयोग पर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने क्वाड की अगली बैठक के लिए ट्रम्प को भारत आने का निमंत्रण दिया, जिसे ट्रम्प ने स्वीकार किया।
राष्ट्रपति ट्रम्प ने प्रधानमंत्री को कनाडा से अमेरिका आने का भी आमंत्रण दिया था। हालांकि, प्रधानमंत्री ने अपनी व्यस्तताओं के कारण इसमें असमर्थता जतायी। उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ की शुरुआत की थी। यह पहली बार है जब भारत ने आतंकवाद को ‘प्रॉक्सी वॉर’ के बजाय प्रत्यक्ष युद्ध मानते हुए कार्रवाई की है। वहीं, राष्ट्रपति ट्रम्प विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों से लगातार भारत की कार्रवाई को रोकने में अमेरिकी भूमिका होने की बात कहते रहे हैं।



