Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

नदिया के अमृत भारत रेलवे स्टेशन का 22 मई को प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

नदिया के अमृत भारत रेलवे स्टेशन का 22 मई को प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

Share this:

Nadiya news : अमृत भारत परियोजना के तहत देश के 104 रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण का काम शुरू किया गया है, जिनमें पश्चिम बंगाल के नदिया जिला स्थित कल्याणी घोष पाड़ा स्टेशन भी शामिल है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक इस स्टेशन के आधुनिकीकरण का काम लगभग पूरा होनेवाला है। इस स्टेशन की सभी नयी सेवाओं के आधिकारिक उद्घाटन 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका वर्चुअल तरीके से दिल्ली से उद्घाटन करेंगे।

रेलवे के सियालदह डिवीजन के सूत्रों के मुताबिक अमृत भारत परियोजना के तहत कल्याणी घोष पाड़ा स्टेशन परिसर को फिर से सजाया गया है। स्टेशन की मुख्य इमारत के ढांचे को बेहतर बनाया गया है। साथ ही आधुनिक विश्राम कक्ष, शेड, शौचालय, बैठने की व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति आदि की व्यवस्था की गई है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 मई को एक साथ देशभर के कुल 104 स्टेशनों के नये ढांचे का उद्घाटन करेंगे। प्रारंभिक चरण में अमृत भारत परियोजना के तहत देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित 1,275 स्टेशनों को आधुनिक बनाने का काम चल रहा है। अमृत भारत स्टेशनों का सारा काम अगले छह महीने में पूरा कर लिया जायेगा।

Share this:

Latest Updates