Punit Deo Biography: कला यानी आर्ट यानी सिंगिंग और एक्टिंग की दुनिया का आकाश इतना व्यापक होता है कि कब इसमें कौन सा सितारा उभर कर चमकने लगे, कोई अंदाजा नहीं लगा सकता। हां, यह जरूर है कि अगर आपके भीतर एक्टिंग और सिंगिंग का गुण छिपा हुआ है और आप उसके लिए जुनूनी तौर पर कोशिश में लगे हैं, तो आपकी कोशिश जरूर कामयाब होगी। इसीलिए तो कहा गया है कि कोशिश करने वाले की कभी हार नहीं होती। और इसी का एक उदाहरण आज के दौर में नए उभरते भोजपुरी के सितारे Punit Deo को भी आप देख सकते हैं। बिहार के सिवान के रहने वाले पुनीत देव सिंगिंग की दुनिया में तो एक से बढ़कर एक धमाल कर ही रहे हैं, अब वह एक्टिंग की दुनिया में भी पधार रहे हैं और उनकी काबिलियत बता रही है कि वह यहां भी खूब रंग जमाएंगे। मात्र 32 साल की उम्र में पुनीत कला की दुनिया में कई कदम चल चुके हैं। उनके अगले कदम भी आपको जरूर आकर्षित करेंगे। उनके पहले भोजपुरी गीत ‘बीच रहिया में छोड़लू सनम’ ने धमाल मचा दिया था।
Table of Contents
बचपन से ही एक्टर बनने का सपना

भोजपुरी गीत-संगीत को पसंद करने वाले लोगों के लिए यह खुशी की खबर है कि पुनीत भोजपुरी में अपनी एक्टिंग के दम पर एक अलग पहचान बनाने जा रहे हैं। पुनीत को बचपन से ही एक्टर बनने का सपना था। इसे वह साकार करने की कोशिश कर रहे हैं। Punit Deo ने खुद बताया कि 2025 में उनकी फिल्म ‘बिंदिया तोहरे नाम के’ रिलीज होने वाली है। इससे अपने आप को डेब्यू कर रहे हैं। पुनीत देव भोजपुरी इंडस्ट्री में सिंगर भी हैं, जिन्होंने कई सारे भोजपुरी गाने भी गए हैं।
जल्द रिलीज होगा Punit Deo की फिल्म का टीजर

Punit Deo ने और जानकारी देते हुए बताया है कि उनकी फिल्म के साथ-साथ उनकी कई सारी शार्ट फिल्में भी आ रही हैं, जो केएन मल्टीमीडिया प्रोडक्शन के ऑफिशल यूट्यूब चैनल से रिलीज की जाएंगी। उनकी फिल्म का टीजर भी इसी चैनल से रिलीज किया जाएगा। बेशक पुनीत के गाने और एक्टिंग आपको झुमा देंगे और आप उनके फैन बन जाइएगा।



