– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

सिंगापुर ओपन में पीवी सिंधु ने रचा दिया इतिहास, पहली बार चीनी खिलाड़ी को पछाड़कर जीता खिताब

IMG 20220717 212835

Share this:

भारत की सुपरस्टार महिला शटलर और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन 2022 के फाइनल मुकाबले में रविवार को चीनी खिलाड़ी वांग जी यी को पछाड़कर खिताब जीत लिया। सिंधु ने तीन सेट तक चले फाइनल मुकाबले में चीनी खिलाड़ी को 21-9, 11-21, 21-15 से शिकस्त दी। इस वर्ष सिंधु का यह तीसरा खिताब है। सिंधु ने पहली बार सिंगापुर ओपन का खिताब अपने नाम किया है। वह यह खिताब जीतने वाली वह तीसरी भारतीय हैं। उनसे पहले साइना नेहवाल ने 2010 और बी. साई प्रणीत ने 2017 में यह खिताब अपने नाम किया था। 

बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने दी बधाई

फाइनल मुकाबले में भारतीय स्टार पीवी सिंधु ने चीन की वांग जी यी के विरुद्ध अच्छी शुरुआत की। उन्होंने पहला गेम 21-9 के अंतर से जीता। इसके बाद चीनी खिलाड़ी ने जोरदार वापसी करते हुए 21-11 से दूसरा सेट जीता। तीसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। लेकिन  सिंधु ने 21-15 के अंतर तीसरा गेम जीतकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। इधर, बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) ने पीवी सिंधु को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। बीएआई ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि सिंधु ने सिंगापुर ओपन-2022 में चीनी खिलाड़ी वांग जी यी को 21-9, 11-21, 21-15 से हराकर वर्ष का अपना तीसरा खिताब जीता। बधाई हो चैंपियन गर्ल।

Share this:




Related Updates


Latest Updates