New Delhi News: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत के रूस से तेल खरीदना बंद करनेवाले बयान पर कहा है कि यह भारत की विदेश नीति पर सवाल खड़े करनेवाला है। राहुल ने ‘एक्स’ पोस्ट में कहा कि ट्रम्प को यह कहने का अवसर कैसे मिला कि भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा। प्रधानमंत्री को किस बात का डर है। वित्त मंत्री का अमेरिका दौरा क्यों स्थगित किया गया, भारत ने शर्म-अल-शेख सम्मेलन में भाग लेने से परहेज क्यों किया और प्रधानमंत्री ‘आॅपरेशन सिन्दूर’ पर ट्रम्प के बयान का विरोध क्यों नहीं कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने बुधवार को कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा। ट्रम्प ने ओवल आॅफिस में पत्रकारों से कहा कि वह भारत के रूस से तेल खरीदने को लेकर खुश नहीं थे और प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें आश्वस्त किया है कि यह प्रक्रिया जल्द पूरी की जायेगी। मोदी उनके मित्र हैं और इस कदम से वैश्विक ऊर्जा संतुलन पर सकारात्मक असर पड़ेगा।
ट्रम्प के बयान पर राहुल बोले- प्रधानमंत्री को किस बात का डर

Share this:
Share this:


