– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

इस चोर को रेल यात्रियों ने छह किलोमीटर तक ट्रेन की खिड़की से लटकाए रखा, चोर यात्रियों से छोड़ने की वजह पकड़े रखने की करता रहा फरियाद

IMG 20220916 074010

Share this:

BEGUSARAI BIHAR NEWS: अक्सर यह देखा गया है कि जब कोई चोर पकड़ा जाता है तो वह लोगों से बार-बार छोड़ने की अपील करता है, लेकिन बिहार के बेगूसराय में एक चोर पकड़े जाने के बाद रेल यात्रियों से नहीं छोड़ने की मिन्नत करता रहा। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। चोर को 6 किलोमीटर तक यात्रियों ने रेलवे खिड़की से लटकाए रखा। 

चोर ने महिला से फोन छीनने का किया था प्रयास

दरअसल यह घटना बिहार के बेगूसराय जिला अंतर्गत बरौनी – कटिहार रेल खंड पर हुई। बताया जा रहा है कि पैसेंजर ट्रेन में खिड़की के बाहर से स्लीपर बोगी में बैठी एक महिला के मोबाइल फोन छिनने का प्रयास करना एक चोर को भारी पड़ गया। जैसे ही चोर ने महिला से मोबाइल छीनने का प्रयास किया, महिला ने ट्रेन के अंदर से उसका हाथ पकड़ लिया। इसके बाद महिला के पति और अन्य रेल यात्रियों ने ट्रेन के अंदर से ही चोर का हाथ पकड़े रखा। इस बीच ट्रेन खुल गई। लेकिन यात्रियों ने चोर का हाथ पकड़े रखा। चलती ट्रेन में चोर को यात्रियों ने 6 किलोमीटर तक उसे खिड़की से लटकाए रखा। 

पकड़ा गया चोर चोरी के कई मामलों में था वांछित

इस बीच चोर यात्रियों से उसे पकड़े रखने की मन्नत करते रहा। वह बार-बार यात्रियों से कह रहा था कि उसका हाथ न छोड़ा जाए, क्योंकि अगर ऐसा किया गया तो वह मर जाएगा। उसने यात्रियों को बार-बार यह आश्वासन भी दिया कि वह जीवन में कभी भी चोरी नहीं करेगा। इस घटना को कई रेल यात्रियों ने अपने मोबाइल फोन में भी कैद कर लिया। जब अगले स्टेशन पर ट्रेन रुकी तो यात्री उसे लेकर ट्रेन में आ गए। पहले तो ट्रेन में उसकी जमकर यात्रियों ने पिटाई की। इसके बाद खगड़िया स्टेशन पर उसे जीआरपी के हाथों सुपुर्द कर दिया गया। चोर की पहचान पंकज कुमार के रूप में हुई है। वह पहले से भी चोरी के कई मामलों में वांछित था।

उमेश नगर स्टेशन में चोर को ट्रेन में बैठाया गया

वायरल वीडियो में चोर गिरने के भय से यात्रियों से गुहार लगाता सुना जा रहा है कि वे लोग उसका हाथ न छोड़ें और जान बचा लें। यात्रियों ने रहम करते हुए चोर को ट्रेन के अगले ठहराव उमेश नगर में उसे लेकर ट्रेन के अंदर आ गए। मारपीट के बाद उसे खगड़िया जीआरपी को सौंप दिया गया।

साहेबपुर कमाल जंक्शन पर हुई घटना

मिली जानकारी के अनुसार खगड़िया के सत्यम कुमार अपने परिवार के साथ बेगूसराय से खगड़िया लौट रहे थे। साहेबपुर कमाल जंक्शन से जैसे ही ट्रेन खुली एक चोर ने झपट्टा मारकर उनकी पत्नी के हाथ से मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया, लेकिन महिला ने उस चोर का हाथ कस कर पकड़ लिया। यह घटना देखने के बाद में उनके पति सत्यम कुमार ने भी चोर का हाथ पकड़ लिया। देखते ही देखते अन्य यात्री भी वहां पहुंच गए और चोर के हाथ को पकड़े रखा। इसी दौरान ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली। यात्रियों ने 6 किलोमीटर तक चोर को ट्रेन की खिड़की से लटकाया रखा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates