Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

धूम 4 में मुख्य भूमिका में होंगे रणबीर

धूम 4 में मुख्य भूमिका में होंगे रणबीर

Share this:

Mumbai News: यशराज फिल्म्स ‘धूम 4’ की तैयारी में जुट गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार फिल्म का मुख्य किरदार यानी विलेन कोई और नहीं बल्कि रणबीर कपूर होंगे। रणबीर को ध्यान में रखते हुए फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है। निमार्ता आदित्य चोपड़ा लेखक श्रीधर राघवन के साथ मिलकर स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। रणबीर की पर्सनालिटी, स्टाइल और स्टारडम को देखते हुए उनके किरदार को खासतौर पर डिजाइन किया गया है, जो ‘धूम’ के पिछले किरदारों से बिल्कुल अलग होगा। बताया जा रहा है कि ‘धूम 4‘ को एक ग्लोबल एक्शन फिल्म के तौर पर डिजाइन किया जा रहा है। फिल्म की स्टोरीलाइन, एक्शन सीक्वेंस और विजुअल प्रेजेंटेशन को वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स से बिल्कुल अलग रखा जाएगा ताकि यह फिल्म एक अलग पहचान बना सके। इसके प्री-प्रोडक्शन का काम ‘वॉर 2‘ की रिलीज के बाद शुरू किया जाएगा और डायरेक्शन की जिम्मेदारी अयान मुखर्जी को सौंपी जाएगी। फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2026 से शुरू होने की योजना है और 2027 में इसे थिएटर में रिलीज किए जाने की संभावना है। रणबीर कपूर के अलावा फिल्म में कुछ नए चेहरे भी नजर आ सकते हैं, जो इस एक्शन थ्रिलर में नई ऊर्जा और ताजगी लाएंगे। दर्शकों के बीच ‘धूम 4’ को लेकर काफी उत्साह है और सभी को रणबीर के नए अवतार का बेसब्री से इंतजार है। मालूम हो कि 2004 में आई फिल्म ‘धूम‘ ने भारतीय बॉक्स आॅफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया था। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस एक्शन थ्रिलर में अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम की जोड़ी ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया।
फिल्म की बड़ी सफलता के बाद इस सीरीज में दो और फिल्में आईं 2006 में ह्यधूम 2ह्ण जिसमें ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय नजर आए, और 2013 में ह्यधूम 3ह्ण जिसमें आमिर खान और कैटरीना कैफ ने लीड रोल निभाया। दोनों ही सीक्वल्स ने बॉक्स आफिस पर शानदार कमाई की और ह्यधूमह्ण फ्रैंचाइज को बॉलीवुड की सबसे हिट एक्शन सीरीज में शामिल कर दिया।

Share this:

Latest Updates