Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

झारखंड में रिलायंस जियो का बेहतरीन नेटवर्क, ट्राई ने जारी की मई की आईडीटी रिपोर्ट

झारखंड में रिलायंस जियो का बेहतरीन नेटवर्क, ट्राई ने जारी की मई की आईडीटी रिपोर्ट

Share this:

  • वायस और डेटा सर्विस के ज्यादातर मानकों पर रिलायंस जियो दूसरे ऑपरेटर्स से काफी आगे

Ranchi News: भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) की नयी स्वतंत्र ड्राइव टेस्ट (IDT) रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो ने रांची शहर और लातेहार जिले में मोबाइल नेटवर्क प्रदर्शन में स्पष्ट बढ़त हासिल की है। 
ये परीक्षण TRAI के आवधिक सेवा गुणवत्ता (QOS) ऑडिट का हिस्सा हैं। रांची शहर और लातेहार जिले में ड्राइव टेस्ट 24 से 28 मई 2025 तक आयोजित किया गया था, जिसमें कुल 222 किलोमीटर की दूरी तय की गयी। इसमें 218.6 किलोमीटर का ड्राइव टेस्ट और 3.4 किलोमीटर का वॉक टेस्ट शामिल था।
रांची और लातेहार में जियो का बेहतरीन प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर इसकी अग्रणी भूमिका को भी दर्शाता है। 
TRAI द्वारा परीक्षण किये गये आठ लाइसेंस सेवा क्षेत्रों (LSA) के 13 शहरों, राजमार्गों, रेलवे और तटीय मार्गों में जियो लगातार शीर्ष पर रहा। जियो ने पांच प्रमुख वॉयस क्वालिटी संकेतकों में से चार में प्रतिद्वंद्वियों से बेहतर प्रदर्शन किया और मूल्यांकन किये गये सभी क्षेत्रों में डेटा प्रदर्शन में उत्कृष्ट रहा।
रांची और लातेहार में जियो ने 224.77 Mbps की उच्चतम औसत डाउनलोड स्पीड हासिल की, जो प्रतिस्पर्धियों से कहीं अधिक थी। महत्त्वपूर्ण हॉटस्पॉट पर इसके 5G नेटवर्क ने 289.62 Mbps की गति दर्ज की, जिससे सहज वीडियो स्ट्रीमिंग, हाई-स्पीड डाउनलोड और बिना किसी रुकावट के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुनिश्चित हुई। जियो ने 25.93 Mbps की प्रभावशाली औसत अपलोड स्पीड भी दर्ज की, जो निर्बाध फ़ाइल ट्रांसफर और क्लाउड अनुप्रयोगों का समर्थन करती है।
वॉयस के मोर्चे पर जियो पांच प्रमुख वॉयस मापदंडों में से तीन में प्रतिस्पर्धी से बेहतर रहा। ये मेट्रिक्स जियो की विश्वसनीयता को रेखांकित करते हैं। चाहे रांची के शहरी क्षेत्रों में हों या सुदूर लातेहार से यात्रा करते समय जियो ने स्पष्ट और निर्बाध वॉयस कॉल प्रदान किया।
TRAI की IDT रिपोर्ट झारखंड में शहरी और अर्ध-शहरी ; दोनों क्षेत्रों में हाई-स्पीड, उच्च-गुणवत्ता वाली कनेक्टिविटी प्रदान करके डिजिटल डिवाइड को पाटने में जियो की भूमिका को रेखांकित करती है। यह प्रदर्शन देश की व्यापक डिजिटल आकांक्षाओं का समर्थन करता है और अत्याधुनिक नेटवर्क अनुभवों के साथ उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने के लिए जियो की प्रतिबद्धता को मजबूत बनाता है।

Share this:

Latest Updates