Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Apr 2, 2025 🕒 11:49 AM

A fist of Rice : मुठ्ठी भर चावल बदल सकता है आपकी किस्मत, इसमें है धन-वैभव और सुयोग्य वर की चाहत का समाधान, मिलती है शत्रु से मुक्ति भी

A fist of Rice : मुठ्ठी भर चावल बदल सकता है आपकी किस्मत, इसमें है धन-वैभव और सुयोग्य वर की चाहत का समाधान, मिलती है शत्रु से मुक्ति भी

Share this:

Spiritual News, Religious Knowledge : कम ही लोग जानते होंगे कि लक्ष्मी पूजन में चावल की मौजूदगी आपको न सिर्फ आर्थिक तौर पर सबलता प्रदान करता है, बल्कि यह शत्रुओं का दमन भी करता है। और तो और अगर आपकी शादी में बाधा उत्पन्न हो रही है, सुयोग्य वर नहीं मिल रहा है तो ये उपाय करें। चावल के चमात्कारी गुण आपको एक साथ कई तरह के फायदे पहुंचाता है। आइए इसके बारे में और जानकारी लें…

यदि आप आर्थिक संकट में है तो करिए यह उपाय

यदि आप आर्थिक संकट से घिरे हैं। आपके धन उधार आदि में फंस रहे हों माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए किसी विशेष पूर्णिमा की तिथि अथवा होली आदि के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नानकर एक मुट्ठी चावल को हल्दी से रंग दें। इसके बाद इसके 21 दाने को किसी नये लाल रंग के रेशमी वस्त्र में बांध दें। इसके बाद माता लक्ष्मी के लिए सुंदर सी चौकी विधिपूर्वक बनवाएं एवं उस स्थान पर इस लाल कपड़े को अच्छे से बांधकर रख दें। पूजन के पश्चात उस लाल रंग के पोटली को उठाकर मस्तक से लगा लें और इसके बाद उसे अपनी तिजोरी अथवा अपने पर्स में रख लें।

पोटली के पास कोई भी और धार्मिक वस्तु ना रखें

ध्यान रहे कि इस पोटली के पास कोई भी अधार्मिक वस्तु न हो। इसके अलावा पर्स में चाबियां भी न रखें एवं पैसे को व्यवस्थित तरीके से सिक्के, नोट आदि को अलग-अलग कर सही तरीके से रखें। एक बात का और ध्यान रखें, जब भी आप पर्स में पैसे रखते हैं तो पैसों के साथ किसी भी वस्तु के बिल, रसीद आदि न रखें। इससे आपका धन सीमित तथा संकुचित होता है। पीले चावल को सदैव साथ रखने से आप पर माता लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की कृपा बरसती है।

चांदी की कटोरी और गाय के दूध का प्रयोग

आप लंबे समय से सुयोग्य वर की तलाश में हैं, परन्तु किसी न किसी प्रकार की अड़चन बार-बार आ रही हैं तो आप किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को चांदी की कटोरी में गाय का दूध लेकर उसमें कुछ मात्रा में शक्कर डालें एवं चावल डालकर इसे उबाल लें। फिर चंद्रोदय के समय में इस मिश्रण में तुलसी का पत्र डालकर खुले आसमान के नीचे तुलसी के पौधे के समीप रख दें और रात में तुलसी की परिक्रमा करके इसका सेवन करें। ऐस शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से लेकर लगातार 45 दिनों तक करें। इसके बाद किसी एक कुंवारी कन्या को स्वादिष्ट पकवान खिलाकर उन्हें लाल रंग के वस्त्र प्रदान करें तथा उनके हाथों में मेहंदी लगाए। ऐसा करने से शीघ्र ही शहनाई बजेगी।

काली उड़द दाल और चावल का प्रयोग

अगर आप अपने शत्रुओं के प्रभाव से घिरे हैं। उनका षड्यंत्र दिन- प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है तो शनिवार की शाम साबुत काली उड़द की दाल के 38 दानों को चावल के 40 दानों के साथ मिलाकर किसी शांत इलाके में गड्ढे में जाकर दबा दें और उसके ऊपर नींबू निचोड़ दें। ऐसा करते समय आप अपने शत्रु का मन में नाम ले एवं उसकी तस्वीर को अपने मन में लाएं। इससे जल्द ही आपके शत्रुओं की मानसिक प्रवृत्ति में सकारात्मक परिवर्तन आएगा एवं आपके शत्रुओं का शमन होगा।

Share this:

Latest Updates