Rashifal 03 August 2023 & panchang : भारतीय वैदिक ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का वर्णन है। सभी राशियों का मालिक ग्रह है। राशियों पर ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव के आधार पर जीवन में उतार-चढ़ाव का आकलन ज्योतिष शास्त्र में किया जाता है। आज 03 अगस्त को गुरुवार है। आज का मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु को समर्पित होता है। उनकी पूजा से जीवन की बाधाएं दूर होती हैं। अब पहले पंचांग, फिर राशिफल पढ़ें।
03 अगस्त 2023 यानी गुरुवार का पंचांग
श्रावण कृष्ण पक्ष द्वितीया, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत 1945 (शोभकृत संवत्सर), श्रावण। द्वितीया तिथि 04:17 PM तक उपरांत तृतीया।नक्षत्र धनिष्ठा 09:56 AM तक उपरांत शतभिषा। सौभाग्य योग 10:17 AM तक, उसके बाद शोभन योग। करण तैतिल 06:10 AM तक, बाद गर 04:17 PM तक, बाद वणिज 02:28 AM तक, बाद विष्टि। 03 अगस्त गुरुवार को राहु 02:10 PM से 03:48 PM तक है। चन्द्रमा कुंभ राशि पर संचार करेगा।
03 अगस्त 2023 का राशिफल
मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ – Aries Daily Horoscope) : आज किसी नए व्यक्ति के प्रति आकर्षण महसूस हो सकता है। रोजगार मिलेगा। कपड़ों का व्यवसाय करते हैं तो आज आपको लाभ मिलने का योग है। आज किसी मित्र की मदद से आपकी लाइफ में कोई बड़ी खुशी भी दस्तक दे सकती है। सिर्फ़ अक़्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझ कर लगाएँ। वित्तीय कार्यों में सफलता मिलेगी। मनोरंजन के अवसर प्राप्त होंगे।
वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो- Taurus Daily Horoscope) : आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। यदि आपने साझेदारी में कोई व्यापार किया हुआ है, तो उसमें आज आपको नुकसान हो सकता है। आज आप किसी नई संपत्ति को खरीदने में कामयाब रहेंगे, जिसका आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। व्यापार में प्रगति के लिए विशेषज्ञ से सलाह ले सकते हैं। आर्थिक कारणों से अथवा घर में कोई नुकसान होने से किसी परिजन से आज बहसबाजी हो सकती हैं। आज आपको आप का रुका हुआ धन अधिक परिश्रम के बाद ही मिलता दिख रहा है। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।
मिथुन : ( क, छ और घ Gemini Daily Horoscope) : आज आपका दिन ज्यादा फायदा दिलाने वाला रहेगा। आज बड़ो से प्रेरणा लेकर काम की पहल करने की जरुरत है । अपने आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए अपनी रचनात्मक क्षमता का प्रयोग करेंगे । कोई भी नया बिजनेस शुरू करने से पहले अनुभवी लोगो से सलाह जरूर लें। संयम व धैर्य के साथ अपने काम पर ध्यान लगायें तो आपके लिए अच्छा होगा। जीवन में दूसरे लोगों का सहयोग मिलता रहेगा।
कर्क : ( ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो, वे Cancer Daily Horoscope) : आज अपने परिजन व पड़ोसियों से बहस करने से बचें क्योंकि कोई छोटी सी बहस भी बड़े झगड़े में परिवर्तित हो सकती है। कार्यक्षेत्र में अचानक से आपकी ऊर्जा का स्तर काफ़ी नीचे जा सकता है, जिसके चलते आपको कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। परिजनों के साथ रिश्ते बेहतर होंगे। दफ्तर में काम में बॉस से वाहवाही मिलेगी। परिवार तथा मित्रों के साथ अच्छा समय गुजरेगा। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा।
सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे Leo Daily Horoscope) : आज आप अपने नए काम में कुछ रुकावट महसूस करेंगे। यदि आज आप अपने मन की बात किसी को बताएंगे, तो वह आपके बनते हुए कामों को बिगाड़ने की पूरी कोशिश करेगा। नौकरी में आज आपको पदोन्नति मिल सकती है, जिसके कारण आपके शत्रु परेशान हो सकते हैं और वह आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे। आज आपको अपने परिवार के छोटे बच्चों के करियर की चिंता सता सकती है। आज आप अपने लिए समय निकाल कर कुछ शॉपिंग करने जा सकते हैं। सायंकाल के समय यदि आपके आस पड़ोस में कोई वाद विवाद होता है, तो आपको उससे बचना होगा।
कन्या : ( ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे और पो Virgo Daily Horoscope) : जीवनसाथी के साथ एक आरामदायक दिन बीतेगा। आपका प्रयास सकारात्मक परिणाम ज़रूर देगा। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। जीवनसाथी के कारण कुछ नुक़सान हो सकता है। भौतिकता के आधार पर थोड़ा असंतोष हो सकता है। वाहन चलाते समय सावधानी रखें। उच्च अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे। जीवनसाथी की सलाह से काम बनेंगे। किसी कागजात पर बिना देखे हस्ताक्षर न करें।
तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू या ते Libra Daily Horoscope) : आज का दिन आपके लिए कुछ चुस्ती फुर्ती भरा रहेगा। आज आप अपनी धन संबंधी समस्याओं का हल निकालने में कामयाब रहेंगे और आपकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिलेगी। यदि आपने किसी को धन उधार दिया हुआ है, तो वह आज आपको प्राप्त हो सकती है, जिसके कारण आप अपने परिवार के सदस्यों की महत्वाकांक्षी की पूर्ति करने में सफल रहेंगे। प्रेम जीवन में आज आपको किसी बात पर समझौता करना पड़ सकता है, लेकिन कुछ फायदे को देखते हुए इसमें नुकसान भी हो सकता है। आजाद आप सायंकाल के समय अपने जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थल पर घूमने की योजना भी बनाएंगे।
वृश्चिक : ( तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू Scorpio Daily Horoscope) : आज आपका दिन बहुत ही बढ़िया रहेगा । आज आप सबसे पहले खुद के कामों का निपटारा करेंगे। आप के सभी रुके हुए काम पूरे हो जायेंगे । आज आपको किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग मिलेगा। आपके कार्यक्षेत्र में आपकी प्रशंसा भी होगी । स्वास्थ्य के लिहाज से आज आपका दिन अच्छा रहेगा । प्राइवेट जॉब वालों के लिए आज का दिन प्रमोशन लेकर आ सकता है। आज आपके सुख समृद्धि में बढ़ोतरी होगी।
धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे Sagittarius Daily Horoscope) : आज किसी दोस्त से दिल की बात कहन के लिए बहुत अच्छा दिन है। किसी कठिन मामले को सुलझाने के लिए अच्छा दिन है। अपनी समझदारी का इस्तेमाल करें। कार्यक्षेत्र में जान-पहचान के लोग मददगार रहेंगे। नया सौदा आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। गाय को रोटी खिलाने से आपके भौतिक सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। क्रोध पर काबू रखें और आवेश में कोई निर्णय न लें। सरकारी काम में लापरवाही न बरतें।
मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी, है Capricorn Daily Horoscope) : आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप नौकरी में माहौल आपके मन मुताबिक रहेगा, जिसका लाभ भी उठाएंगे। आज आपको किसी नए कार्य को करने अथवा कहीं निवेश करने से बचना चाहिए, नहीं तो आप किसी बड़े नुकसान का हिस्सा बन सकते हैं। जीवनसाथी का सहयोग व आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। यदि आज किसी को धन उधार देने की सोच रहे हैं, तो बिल्कुल ना दें, उसके वापस मिलने की संभावना कम है। सायंकाल का समय आज आप किसी सामाजिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।
कुंभ : ( गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा Aquarius Daily Horoscope) : आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। आज आपका मन सामाजिक कार्यों में अत्यधिक लगेगा । आज विद्यार्थी अपने गुरु की मदद से किसी टॉपिक को समझने में कामयाब होंगे । आज का दिन अपनी मेहनत और लगन से आगे बढ़ने का है। आज आपको किसी अपने की बात का बुरा लग सकता है। आज आपको धार्मिक आयोजन में जाने का अवसर मिल सकता है । घर के बुजुर्गों का खास ख्याल रखें।
मीन : ( दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची Pisces Daily Horoscope) : आज का दिन भावनात्मक रहेगा। रुके कार्य, विवाद, समस्या का निराकरण होगा। आपको जीवनसाथी से कोई ऐसी चीज मिल सकती है, जिसका आपको बहुत दिनों से इंतजार था। आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है। आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा। आर्थिक स्थिति ठीक होने के साथ शारीरिक स्वास्थ्य भी अच्छा होगा। माता-पिता को सुख और सहयोग देखकर आपको मानसिक खुशी प्राप्त होगी।
पंडित रामदेव पांडेय ज्योतिषाचार्य, मोबाइल नंबर-08877003232
Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारी की प्रामाणिकता की गारंटी नहीं है। सूचना के माध्यमों ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं से संकलित करके यह सूचना आपको दी जा रही है। हमारा मकसद सिर्फ और सिर्फ सूचना पहुंचाना है। इसके अलावा इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी खुद उपयोगकर्ता अथवा पाठक की ही होगी। समाचार सम्राट इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा।