Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Dharm adhyatm : जूझ रहे हैं धन की कमी से…परेशान हैं कर्ज से, तो घबरायें नहीं; करें ये उपाय…

Dharm adhyatm : जूझ रहे हैं धन की कमी से…परेशान हैं कर्ज से, तो घबरायें नहीं; करें ये उपाय…

Share this:

Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, Dharm- adhyatm, religious : जीवन में हर व्यक्ति धन अर्जित कर धनवान बनना चाहता है। इस निमित्त वह दिन-रात खूब मेहनत भी करता है। लेकिन, जब खूब परिश्रम के बाद भी धन की समस्या बनी रहे या सिर के कर्ज का बोझ न उतर रहा हो, व्यक्ति की परेशानी दोगुनी हो जाती है। हिन्दू धर्म में लक्ष्मी जी को धन-वैभव की देवी कहा गया है। शास्त्रों के अनुसार देवी लक्ष्मी की पूजा-आराधना के उनकी कृपा प्राप्त होती है और धन से जुड़ीं सारी परेशानियां दूर होती हैं। लेकिन, मां लक्ष्मी का वास उन्हीं के घर पर होता है, जहां प्रतिदिन उनकी पूजा की जाती है और नियम व अनुशासन का पालन किया जाता है। अगर आप भी पैसे की कमी या कर्ज जैसी समस्याओं से परेशान हैं, तो इन उपायों को जरूर करें। इन उपायों से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन सम्बन्धी सभी परेशानियां दूर होती हैं।

इन उपायों से दूर होगी पैसों की कमी

धन की कमी दूर करने के निमित्त 

धन की कमी को दूर करने के लिए यह उपाय अचूक माना गया है। इसके लिए गुरुवार के दिन एक नारियल को सवा मीटर पीले रंग के कपड़े में लपेट दें। इसके बाद मिष्ठान और एक जोड़ा जनेऊ के साथ इसे भगवान विष्णु को श्रद्धाभाव से अर्पित करें। इससे धन के आवक में बढ़ोतरी होती है।

घर में रखें पवित्र नादियों का जल

घर पर पवित्र नादियों के जल को एक पात्र में सुरक्षित और साफ-सुथरी जगह पर रखें। इससे घर में मौजूद नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है और धन से जुड़ीं समस्याएं दूर होती हैं।

धन प्राप्ति के निमित्त 

धन प्राप्ति के लिए दीपक से जुड़ा यह उपाय बेहद कारगर माना जाता है। आप कुएं के पास संध्या में एक दीपक जलायें। इससे अचानक धन की प्राप्ति होती है। साथ ही, प्रतिद्वंद्वी और शत्रु भी पराजित होते हैं।

धन हानि दूर करने के निमित्त 

घर पर किसी न किसी कारण लगातार धन की हानि हो रही है, तो काले तिल को मुटठी में लेकर परिवार के सभी सदस्यों के सिर से पैर तक 7 बार उतार लें और फिर इसे घर से बाहर उत्तर दिशा में फेंक दें। ऐसा करने से धन की हानि रुक जाती है।

Share this: