Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, Dharm- adhyatm, dharm adhyatm, religious, Navratri, Saradiye Navratri : शारदीय नवरात्र अब बिलकुल समीप है। 15 अक्टूबर से यह प्रारम्भ हो रहा है। 24 अक्टूबर को इसका समापन होगा। हिन्दू धर्म में नवरात्र का विशेष महत्त्व है। शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की नौ दिनों तक पूरे विधि-विधान से पूजा-आराधना की जाती है। ये 09 दिन मां आदिशक्ति की पूजा-अर्चना के लिए अत्यन्त पवित्र माने जाते हैं। नवरात्र को मनाने के लिए सुन्दर पंडाल बनाये जाते हैं, जहां माता दुर्गा की भव्य मूर्तियां स्थापित की जाती हैं। ये भक्तों को बरबस ही अपनी ओर खींच लेती हैं। लोग पंडालों में दुर्गा जी के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। दुर्गा पूजा में माता को कुछ ऐसी चीजें चढ़ायी जाती हैं, जो हमार जिन्दगी में व्याप्त दुख-दर्द, परेशानियों, आर्थिक तंगी, नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकती हैं। उन्हीं चीजों में से एक है लौंग, जिसके कुछ सरल उपायों को अपना कर हम घर में सुख-समृद्धि ला सकते हैं। आइए, जानते हैं…शारदीय नवरात्र में लौंग से जुड़े 5 उपायों के बारे में…
लौंग से जुड़े उपाय दूर करेंगे सभी परेशानियां
आर्थिक तंगी दूर करने के उपाय
शारदीय नवरात्र पर आप लौंग के उपाय आजमायेंगे, तो घर की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। इसके लिए आपको एक पीला कपड़ा चाहिए। इसमें लौंग बांध कर घर की तिजोरी में रख दें। धीरे-धीरे आपके घर की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है। कर्ज और दरिद्रता दूर हो सकती है। इस उपाय को आजमाने से मां दुर्गा और माता लक्ष्मी की कृपा सदैव आपके घर पर बनी रहेगी।
लड़ाई-झगड़े दूर करने के उपाय
सामान्यतः, कुछ लोगों के घरों में बात-बात पर बहस, लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं। घर में नकारात्मकता व उदासी छायी रहती है। इस तरह के गृह क्लेश को दूर करने के लिए आप लौंग का ये बेहद आसान उपाय करके देखें। नवरात्र के दौरान आप सुबह के समय कपूर में दो लौंग डाल कर जलायें। ऐसा पूरे 09 दिनों तक करें। मान्यता है कि ऐसा करने से गृह क्लेश और घर में फैली नकारात्मकता दूर हो सकती है।
जब कार्य नहीं हो रहे हों पूरे
कुछ लोग अपने कार्यों को पूरा करने के लिए काफी मेहनत करते हैं। बावजूद इसके वे असफल हो जाते हैं। इससे मन में निराशा, नकारात्मकता घर कर जाती है। आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, आपके महत्त्वपूर्ण कार्य पूरे नहीं हो रहे हों, तो आप लौंग का ये बेहद सरल उपाय आजमा कर देखें। नवरात्रि के पूरे नौ दिनों तक चमेली के तेल के दीपक में दो लौंग डाल कर जलायें। इस दीपक को बजरंगबली की तस्वीर के सामने रख दें। दीपक जलाने के बाद दुर्गा चालीसा और हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें, फिर देखिए कैसे आपके सभी रुके हुए काम आसानी से पूरे होने लगेंगे।
सुख-समृद्धि बनाये रखने के लिए
आप अपने घर में सुख-समृद्धि और शांति बनाये रखने के लिए दुर्गा जी की पूजा करते समय दो लौंग जरूर अर्पित करें। इससे आपके घर में शांति और सुख-समृद्धि बनी रहेगी। परिवार में शांति लाने और नजर दोष से बचाये रखने के लिए आप एक पीले वस्त्र में दो लौंग बांध कर घर के किसी एक कोने में लटका दें। जगह ऐसी हो, जहां किसी और की नजर ना पहुंचे।
बीमार व्यक्ति को ठीक करने के उपाय
नवरात्र के दौरान यदि आपके घर में किसी भी सदस्य की तबीयत खराब चल रही है, कोई बीमारी के कारण काफी दिनों से जूझ रहा है, तो आप तवे पर भुने हुए 07 से 08 लौंग को घर में किसी भी कोने में रख दें। ऐसा करने से काफी हद तक सेहत में सुधार देखने को मिलेगा। मां दुर्गा की कृपा आपके परिवार के सदस्यों पर बनी रहेगी।